गोवर्धन गिर्राज की परिक्रमा कर लौट रहा था परिवार
शिवपुरी। यहां सतनवाड़ा में एक बोलेरो और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मनियर क्षेत्र के बीज गोदाम के पास रहने वाले एक ही परिवार के लोग बोलेरो वाहन में सवार होकर गोवर्धन गिर्राजजी की परिक्रमा कर लौट रहे थे। रात लगभग 1.30 बजे बोलेरो वाहन खूबत घाटी से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान बोलेरो वाहन की सामने से आ रहे, तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई।
हादसे में 16 साल के बालक व महिला सहित 3 लोगों की मौत हुई है। जिनमें परमानंद राठौर (36), शांति राठौर (62), अनुराग राठौर (16) है। वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से रुकमणि राठौर पत्नी परमानंद राठौर (32), रचना राठौर पुत्री परमानंद राठौर (03), चरत राठौर पिता रामप्रसाद (36), संदीप राठौर पिता राम प्रसाद (24), गोविंद राठौर पिता विजय राठौर (24), पूर्वी राठौर, सचिन गोस्वामी चालक घायल है। जिनका प्राथमिक उपचार करते हुये डाॅक्टरों ने गोविंद राठौर का उपचार मेडिकल अस्पताल, संदीप राठौर, और 3 साल के मासूम पूर्वी राठौर को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया। सतनाबाडा थाना पुलिस ने तीनों मृत के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी।
घायलों ने बताया कि वे बोलेरो में सवार होकर मंगलवार को गिर्राज जी परिक्रमा करने के लिए के लिए निकले थे। दूसरे वाहन में उसके कुछ मजदूर साथी भी परिक्रमा देने गए हुए थे। शाम 7 बजे परिक्रमा देने के बाद दोनों वाहनों से सभी लोग शिवपुरी के लिए रवाना हुए थे। जहां घर पहुंचने से कुछ किलोमीटर पहले हादसा हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें