कोतमा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25 दिसम्बर अनूपपुर जिले के प्रत्येक मंडल तथा बूथ स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने प्रत्येक मंडल और बूथ पर पार्टी के जिम्मेदार कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसके तहत सुशासन दिवस के रूप में 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। जहां राजनगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुरली गौतम के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करते हुए सुशासन दिवस के रूप में उनकी जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। वही कार्यक्रम में उपस्थित सकोला सरपंच राधाबाई, बब्बू मेहरा, पूर्व सरपंच चोखे लाल सिंह मीडिया प्रभारी सचिन तिवारी, विकास साहू, बाबू मेहरा, राजेश नापित, नागेंद्र सिंह आईटी सेल प्रभारी शंकर सिंह, वरिष्ठ जन, मात्र शक्तियों एवं देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें