अनूपपुर। जिले के नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्डों के पार्षद पद के आम निर्वाचन 2022 निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा होने तक प्रभावशील रहेगी। मतदान ईव्हीएम के माध्यम से होगा। जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन शुक्रवार 30 दिसम्बर प्रातः 10.30 बजे से, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख शुक्रवार 6 जनवरी प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) शनिवार 7 जनवरी प्रातः 10.30 बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख सोमवार 9 जनवरी प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन सोमवार 9 जनवरी अभ्यर्थिता के नाम वापसी के ठीक बाद, मतदान (यदि आव’यक हो) शुक्रवार 20 जनवरी प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषाणा सोमवार 23 जनवरी प्रातः 9 बजे से की जाएगी।
जैतहरी नगर परिषद में 20 जनवरी को होगा चुनाव, निर्वाचन कार्यक्रम जारी
जैतहरी नगर परिषद में 20 जनवरी को होगा चुनाव, निर्वाचन कार्यक्रम जारी
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें