Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

इंगांराजविवि में पटाखे फोड़ने पर हुआ विवादः छात्रों के दो गुटो में झगडा, बीच बचाव करने आए सुरक्षा कर्मी से मारपीट

amarkantak university,igntu amarkantak

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022

/ by News Anuppur

विश्वविद्यालय प्रबंधन मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में

अमरकंटक। इन दिनों इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक सुर्खियों में छाया हुआ है, जहां आए दिन यहां कोई न कोई घटना क्रम विश्वविद्यालय के अंदर घटित होती रहती है। चाहे वो प्रोफेसरों का हो या फिर छात्रों का विवाद हो या फिर पुलिस को कैद करने का मामला हो। इंगाराजविवि अखबारों की सुर्खियो में ही बना रहता हैं। इसी बीच नये मामले में शुक्रवार को छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।

छात्रों से मिली जानकारी अनुसार, कुछ छात्र पटाखे फोड़कर शोर मचा रहे थे। पटाखे फोड़ने के चक्कर में एक छात्र के कमरे की खिड़की में लगे शीशे टूट गए। इसे लेकर केरल के छात्रों ने प्रबंधन से शिकायत की। शिकायत से कुछ छात्र नाराज हो गए और केरल के छात्रों के कमरे में आकर हंगामा करने लगे। घटना में यूपी सहित बुढ़ार और शहडोल के लड़के शामिल होना बताया जा रहा है। कुछ छात्र संघ के चेहरे भी दिख रहे है। बताया जा रहा है कि एक छात्र के पैर पर मोच आ गई। जो सुरक्षाकर्मियों पर आरोप लगाए हैं। हमला करने समेत झूठे आरोप लगाने की बात कही गई है। जबकि खबर ये भी है कि बीच बचाव करने आए सुरक्षा कर्मी से भी मारपीट की गई।

मामले में जब इंगांराजविवि के जनसम्पर्क अधिकारी विजय कुमार दिक्षित से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में जानकारी मिली है। इंगांराजविवि प्रबंधन इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है, जो भी इस मामले में शामिल हैं। उनको निष्कासित भी किया जा सकता है, प्रबंधन जल्द इस पर कार्रवाई करेगा।

ज्ञात तो कि इसके पूर्व इंगांराजविवि में जांच करने आई पुलिस को बिना अनुमति आने पर पुलिस को बंधक बना लिया गया था। इसे लेकर पुलिस को माफी मांगनी पड़ी थी। तब कहीं पुलिस को छोड़ा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। अब फिर मारपीट और लड़ाई झगड़े की खबरें प्रबंधन को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR