ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ ने बालिका को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया
जबलपुर। पिता का सिर से साया उठने के बाद नाबालिग बच्ची बेसहारा हो गई और लाचार होकर ट्रेनों में भिक्षा मांगकर अपना जीवन यापन करने लगी। रेलवे स्टेशन पर जब आरपीएफ की नजर उस पड़ती तो पूछताछ के बाद ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत बालिका को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया। जानकारी के मुताबिक जबलपुर मंडल के पोस्ट कटनी पर उपनिरीक्षक शिशिर कुमार एवं प्रधान आरक्षक शिवराम शर्मा द्वारा स्टेशन ड्यूटी में गश्त के दौरान कटनी स्टेशन प्लेटफॉर्म नं. 2 पर एक बच्ची लावारिस हालत में मिली। बच्ची से पूछताछ की गई जिसने अपना एवं पता पता अलीनगर चंदौली थाना मुगलसराय, उत्तर प्रदेश बताया और कहा कि मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी है इसलिए वह गाडियों में भिक्षा मांगने का काम करती है। उक्त घटना के संबंध में चाइल्ड हेल्प लाइन कटनी को सूचित किया गया। चाइल्ड हेल्प लाईन कटनी के मेम्बर कल्पना द्विवेदी के आरपीएफ पोस्ट कटनी में उपस्थित होने पर बच्ची को सुपुर्द किया गया। रेल सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। रेल सुरक्षा बल द्वारा शुरू किये गए इन कार्यो को जनता से बहुत सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रिया भी मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें