Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Action में दिखे महापौर, लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के खिलाफ दर्ज करायें Fir

Action में दिखे महापौर, लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के खिलाफ दर्ज करायें FIR

बुधवार, 14 दिसंबर 2022

/ by News Anuppur

रीवा। शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर महापौर अजय मिश्र बाबा ने नगर निगम में अधिकारियों की बैठक ली और समीक्षा की. पाइप तोड़ने जाने को लेकर संबंधित ठेेकेदार के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के लिये कहा।  

नगर पालिक निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा ने पीएचई शाखा की समीक्षा बैठक ली। जिसमें महापौर एक्शन मोड पर दिखे व अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा दिन नहीं होता जब सुबह से लेकर शाम तक पेयजल की शिकायत उनके पास न पहुंचे, एक शिकायत का निराकरण होता है कि दूसरी पहुंच जाती है। शर्म की बात है कि बीते वर्षो में अरबो रुपए पेयजल के नाम पर खर्च किए जा चुके हैं लेकिन एक ऐसा वार्ड नहीं जहां जनता को मीठा पानी पूरी तरह से मिलता हो. जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है और इसे हर हाल में दूर किया जाए। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि पेयजल से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। बैठक में पीएचई शाखा के अधिकारियों द्वारा जानाकारी दी गई कि चोरहटा से जो नई पाइप लाइन डाली गई थी उसको विगत 1 माह के अंदर लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा कई बार तोड़ा गया। जिससे गंदा पानी घरो में सप्लाई हो रहा है इससे संबंधित कई शिकायते आ रही हैं. महापौर ने कहा कि उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराए और इसके बाद उनको सूचित किया जाए। आगजनी होने के कारण फॉयर स्टेशन में पानी भरने का स्रोत कम है उसको देखते हुए पडरा टंकी, सिविल लाइन टंकी, चिरहुला टंकी तीनों में टैंक भरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिन जगहों में गंदा पानी आ रहा है और पानी नहीं जा रहा उसके लिए टोल फ्री नंबर 7970004424 में सूचना दें, जिससे कि उसका निदान किया जाए एवं ओवरटैंक बने हुए हैं पानी की टंकी या उनके चारों तरफ दीवार बनाई जाए सुरक्षा की दृष्टि से इस के संदर्भ में बैठक में तत्काल निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से एमआईसी सदस्य नीतू अशोक पटेल झब्बू, स्वतंत्र शर्मा, नगर निगम कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री एसएन द्विवेदी, रवि तिवारी, स्वास्थ्य प्रभारी मुरारी कुमार, उपयंत्री अभिनव चतुर्वेदी, सीएमआर कंपनी के योगेंद्र चौकसे उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR