ग्वालियर। जनपद पहाड़गढ़ की खेरली ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक (प्रभारी सचिव) को ग्वालियर ईओडब्ल्यू (Gwalior EOW) की टीम ने 9 दिसम्बर शुक्रवार की सुबह 7000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
शुक्रवार की सुबह Gwalior EOW SP बिटटू सहगल के निर्देशन में TI यशवंत गोयल की एक टीम कैलारस नगर परिषद के पास एक सैलून (नाई की दुकान) पर पहुंची। यहां पहाड़गढ़ जनपद की खेरली ग्राम पंचायत का रोजगार सहायक दुर्गेश पिता रामनरेश शर्मा निवासी कैलारस, ग्राम पंचायत के उप सरपंच देवेश पिता श्रीराम शर्मा निवासी खेरली गांव से 7000 हजार रुपये लेकर जेब में रख रहा था। इसी दौरान EOW की टीम ने रोजगार सहायक दुर्गेश शर्मा को पकड़ा। रुपये जब्त करने के बाद मौके पर ही रोजगार सहायक के हाथ धुलवाए तो हाथ गुलाबी रंग से रंग गए। इसके बाद रोजगार सहायक को पकड़कर थाने लाया गया, जहां लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे हिरासत में ले लिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें