पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के BMO डॉ. महेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि अस्पताल परिसर के डेंजर जोन में जिस जगह बैटरियां व बिजली के उपकरण रखे थे, उस जगह शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लगी, जो देखते ही देखते आग भीषण रूप से फैल गई। अस्पताल के स्टाफ ने समय रहते हुए अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं और मरीजों को बाहर निकाल लिया था।
शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल में लगी भीषण आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने अस्पताल के कमरे की पीछे की दीवार को खोदकर पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई जबकि एनआरसी में कुपोषित बच्चे और प्रसूता महिलाएं भर्ती थी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें