Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Shivpuri News : शिवपुरी के सरकारी अस्पताल में भड़की आग, शॉर्ट सर्किट बना कारण

Shivpuri News : शिवपुरी के सरकारी अस्पताल में भड़की आग, शॉर्ट सर्किट बना कारण

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

/ by News Anuppur

शिवपुरी। पोहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती आधी रात अचानक भीषण आग लग गई। अस्पताल में भर्ती मरीज और स्टाॅफ ने अस्पताल में धुआं उठता देख भाग कर अपनी जान बचाई। अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल बीएमओ द्वारा सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी में आगजनी की वजह शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है।

पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के BMO डॉ. महेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि अस्पताल परिसर के डेंजर जोन में जिस जगह बैटरियां व बिजली के उपकरण रखे थे, उस जगह शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लगी, जो देखते ही देखते आग भीषण रूप से फैल गई। अस्पताल के स्टाफ ने समय रहते हुए अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं और मरीजों को बाहर निकाल लिया था। 

शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल में लगी भीषण आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने अस्पताल के कमरे की पीछे की दीवार को खोदकर पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई जबकि एनआरसी में कुपोषित बच्चे और प्रसूता महिलाएं भर्ती थी।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR