भिंड। गोरमी थाना क्षेत्र के कचनावकलां गांव में ट्यूबवेल के पीछे खेत में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर पुलिस ने 9 कट्टे, 1 अधिया सहित अवैध हथियार बनाने जरूरत पड़ने वाली मशीनें और औजार जब्त करते हुये फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया गया है। इस फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने के लिए उत्तरप्रदेश के काशीराम नगर से कारीगर आते थे। पुलिस ने 3 आरोपियों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में दो आरोपियों की तलाश जारी है।
एसपी शैलेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोरमी थाना क्षेत्र के कचनावकलां में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है। सूचना पर मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर और गोरमी थाना प्रभारी सुधाकर तोमर को निर्देशित किया गया। इस पर गोरमी पुलिस ने कचनाव कलां में राजवीर सिंह यादव के ट्यूबवेल पर दबिश दी। जहां ट्यूबवेल के पीछे खेत में पौधों की आड़ में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी।
पुलिस ने मौके से 315 बोर के 9 कट्टा और 12 बोर की एक अधिया के अलावा हथियार बनाने में उपयोग में आने वाले औजार जब्त करने के साथ मौके से फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी राजवीर यादव पिता शरणलाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी कचनावकलां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उक्त फैक्ट्री में हथियार बनाने का कार्य कालीचरण पिता महेंद्र और पोखवाल पिता सेवती निवासी काशीराम नगर (उत्तरप्रदेश) आते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें