कोतमा। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निगवानी चैराहा के पास पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जहां मारपीट के दौरान मोलू केवट द्वारा अचानक आलोक उपाध्याय पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में उपचार हेतु भर्ती कराते हुये सूचना पुलिस को दी गई। जहां 18 दिसम्बर को पुलिस द्वारा आरोपी मोले केवट निवासी सारंगगढ़ के खिलाफ धारा 323, 324, 307, 506 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
शिकायकर्ता आलोक उपाध्याय ने बताया कि 17 दिसम्बर को वह ग्राम सारंगगढ़ निवासी हैदर के साथ मोटर साईकिल में बैठकर निगवानी चैराहा आया था। जहां भीमसेन गुप्ता की दुकान के सामने समोसा का ठेला लगने वाले मोलू केवट ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगा तथा अचानक ठेला से चाकू उठाकर अचानक मार दिया। जहां हल्ला मचाने के बाद हैदर ने बीच-बचाव किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें