चुराये हुये चार दुपहिया वाहन जप्त
जबलपुर। हनुमानताल पुलिस ने सिंधी कैंप तिराहे के पास दबिश देते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चुराये हुये चार दुपहिया वाहन जप्त किए गए है। पकड़े गए चोर ने लेमा गार्डन गोहलपुर में बने प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक डी के नीचे बनी पार्किंग मे चोरी के वाहन ढककर खड़े किए थे।
टीआई उमेश कुमार गोल्हानी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बिना नंबर की काले /सफेद रंग की स्पेलेंडर मोटर साईकिल लिये हुये सिंधी कैंप तिराहे के पास खड़ा है सम्भवत: वाहन चोरी का है । सूचना से मुखबिर के बताये स्थान सिंधी कैंप तिराहे के पास दबिश दी जहाँ एक व्यक्ति मुखबिर के बतायेनुसार स्पेलेंडर मोटर साईकिल बिना नंबर की लेकर खड़ा दिखा जिसेे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने अपना नाम मोह आबिद उस्मानी पिता मो शरीफ उस्मानी 30 वर्ष निवासी अंसार नगर थाना गोहलपुर बताया जिससे ली हुई मोटर साईकिल के संबंध मे पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज होना नहीं बताया, जिसे थाने लाकर सघन पूछताछ की गयी जिसने पूछताछ पर बताया कि उक्त स्पेलेंडर मोटर साईकिल को जिला कटनी से चोरी किया है इसके अलावा तीन और वाहन एक हीरो होण्डा ग्लेमर मोटर साईकिल तथा एक सुजकी कंपनी की एक्सिस व एक्टिवा होण्डा कंपनी की अलग-अलग स्थान से चोरी करके लेमा गार्डन गोहलपुर में बने प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक डी के नीचे बनी पार्किंग मे ढककर खड़ा कर रखा है। आरोपी के कब्जे से एक स्पलैण्डर मोटर सायकिल तथा आरोपी की निशादेही पर 1.सुजुकी कंपनी की एक्सिस ब्लू कलर बिनां नंबर की एवं एक सफेद रंग की एक्टिवा बिना नंबर की तथा. हीरो होण्डा कंपनी की लाल रंग की मोटर साईकिल ग्लेमर जिसका रजिस्टेशन नं. एमपी 20 एमएल 2870 है जप्त करते हुये आरोपी मोह आबिद उस्मानी के खिलाफ कार्रवाई की।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें