Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Jabalpur : प्रेमिका की गली में हुई प्रेमी की संदिग्ध मौत

Jabalpur : प्रेमिका की गली में हुई प्रेमी की संदिग्ध मौत

रविवार, 18 दिसंबर 2022

/ by News Anuppur

परिजनों का हंगामा, हत्या का आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस

जबलपुर। गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने घटना को लेकर जमकर हंगामा मचाया। उनका आरोप था कि युवक की हत्या की गई है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि जिस गली में मृतक की लाश मिली है, वहीं उसकी प्रेमिका का भी निवास स्थान है। पुुलिस शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये हर एंगल पर मामले की छानबनी करने में जुट गई है। 

जानकारी के मुताबिक राजा स्वामी 23 वर्षीय निवासी अम्बेडकर वार्ड बिलहरी का प्राइवेट कंपनी में काम करता था। राजा स्वामी शुक्रवार की रात माँ से कॉफी बनाने की बात कहते हुए कहा कि मैं पांच मिनट में आता कहकर घर से निकला था और लौटकर वापस नहीं आया। 2 घंटे के बाद घर से करीब 40 किमी की दूर पर गली में राजा घायल अवस्था में पड़ा मिला। जिसके शरीर में गंभीर चोट के निशान पाए गए। सूचना मिलते ही परिजन भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक बताई। शनिवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक राजा स्वामी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या कर गली में फेंक दिया गया है, परिजनों ने बताया कि मृतक के शरीर में गंभीर चोटे आई भी आई थी। 

लडकी पक्ष दे चुका है धमकी

मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। बताया जाता है कि मृतक का क्षेत्र मेें रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध थे, जिसकी जानकारी दोनों के परिजनों को थी। दोनों के रिश्ते को लेकर पूर्व में भी विवाद हुआ था। इस दौरान लडकी पक्ष ने युवक के परिजनों को धमकी दी थी कि राजा को समझा ले वरना अंजाम ठीक नहीं होगा। 

जब प्रेमिका के घर पहुंचा तो आ गए थे परिजन

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीती रात युवती के परिजन एक विवाह समारोह में गए हुए थे। इस दौरान युवक एवं युवती के बीच फोन में बात भी हुई। जिसके बाद युवक मिलने के लिए प्रेमिका के घर गया था। इस दौरान लडकी के परिजन आ गए थे। आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक दो छत कूदकर भागने की कोशश कर रहा था जिसके चक्कर मेें वह गिर गया और चोटेें आने से उसकी मौत हो गई।   

अर्धनग्न अवस्था में था शव

गली में मृतक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है, उसके शरीर से पेंट गायब थी एवं अंडरवियर पहने हुए था। राजा का मोबाइल भी गायब है जिसेे वह घर से लेकर निकला था। मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।   

पीएम रिपोर्ट से होगा हत्या का खुलासा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेंगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR