Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Indore : युवक ने सिटी बस में चाकू दिखाकर धमकाया, कैमरे में कैद हुई घटना

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

/ by News Anuppur

इंदौर। सिटी बसों में भी असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद है कि वे सरेआम चाकू निकालकर लहरा रहे है। ऐसा करते हुए एक बदमाश सिटी बस में लगे कैमर में कैद हो गया। बदमाश तो किराए दिए बगैर बस से उतर गया, लेकिन अब पुलिस उसे खोज रही है।

जानकारी के अनुसार खजराना की तरफ जाने वाली सिटी बस में एक युवक यात्री बनकर बैठा, जब कंडक्टर ने उसे किराया मांगा तो उसने जेब से बड़ा चाकू निकाला और यात्रियों के बीच लहराते हुए कंडक्टर के पास आकर धमकाने लगा. किराया देने से मना किया और चाकू मारने की धमकी दी। इसके बाद वह अपशब्दों का भी प्रयोग करने लगा। ऐसा करते देख एक महिला यात्री ने उसे रोकने का प्रयास भी किया। उसके तेवर देख कंडक्टर ने किराया तो नहीं लिया, लेकिन सारी घटना सिटी बस प्रबंधन को बताई।

एआईसीटीएसएल अधिकारी माला सिंह ठाकुर ने कहा कि बस में से हमने धमका रहे युवक के फुटेज निकाले और खजराना थाने में शिकायत दर्ज कराई. युवक कौन था, उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR