ग्वालियर। स्मैक लेकर आए तस्करों को क्राइम ब्रांच व सिरोल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कादम्बरी नगर से पकड़ा गया है। तस्करों की तलाशी में उनके पास से 201 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। बरामद स्मैक की कीमती करीब 20 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सिरोल थाना प्रभारी गजेंद्र धाकड़ ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो तस्कर स्मैक लेकर आने वाले है। पता चलते ही क्राइम ब्रांच और थाने के बल को तस्करों को पकडने का टॉस्क दिया जिस पर कादम्बरी नगर में स्मैक लेकर आ रहे दो तस्करों को दबोच लिया गया। पकड़े गए तस्कर की तलाशी ली तो उनके पास से 201 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद की गई इसमें की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तस्करों की पहचान धर्मवीर पुत्र महेंद्र जाटव निवासी नदीपार टाल और कमल पुत्र ओमकार जाटव निवासी तिकोनिया के रुप मे हुई है। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के बाद उनके अन्य साथियों का पता चल सकता है तस्करों ने बताया है कि वह मैनपुरी उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाए थे और शहर में छोटी-छोटी पुडिया बनाकर ग्राहकों को सप्लाई कर मुनाफा कमाते थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें