अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने बताया है कि जिला स्तरीय अवैध नर्सिंग होम, क्लीनिकों के जांच हेतु टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिए गए थे। जिसके अंतर्गत जैतहरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिवनी में 12 दिसम्बर को अवैध क्लीनिक संचालक समीर विश्वास के विश्वास क्लीनिक का निरीक्षण टीम द्वारा किया गया। जिसमें निरीक्षण के दौरान विश्वास क्लीनिक के दस्तावेज सही नही पाए जाने पर जांच टीम द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। जांच टीम को विश्वास क्लीनिक ग्राम सिवनी को तत्काल सील करने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिसके उपरांत क्लीनिक को सील किया गया है। सीएमएचओ ने बताया है कि विश्वास क्लीनिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से रजिस्ट्रेशन होने तक उपचार बंद रहेगा।
Anuppur News : विश्वास क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सील
Anuppur News : विश्वास क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सील
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें