मामला नेशनल हाईवे में 11 कार्टून शराब रख दौड़ती बाइक का
इंट्रो- रामनगर पुलिस द्वारा 11 नवम्बर को एक बाइक से 95 लीटर शराब का परिवहन कर एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुये प्रेस नोट जारी करती है, जहां प्रेस नोट सोशल मीडिया में वाॅयरल होते ही लोगो के बीच मजाक बन जाता है। पुलिस की इस कार्यवाही में सेटिंग का खेल चलता है और सेटिंग हो जाने के बाद पुलिस पूरी कार्यवाही की घटना क्रम को ही बदल देती है। लेकिन जो घटनाक्रम रामनगर पुलिस ने बनाई वो लोगो के लिये हंसी का पात्र बने हुये है। जो जिले के किसी भी थाने की पुलिस के लिये नामुमकिन है उसे रामनगर थाना की पुलिस ने मुमकिन कर दिखाया।
अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे राजनगर मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर 11 दिसम्बर की सुबह लगभग 3 बजे नाकाबंदी करते हुये बाइक से 95 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब ले जा रहे राहुल पिता अशोक साहू निवासी सुभाष नगर राजनगर को रोकते हुये तलाशी ली गई, जहां बाइक में रखे 11 कार्टून जिसमें 15 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 80 लीटर देशी शराब पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने कुल 95 लीटर 11 कार्टून शराब सहित बाइक क्रमांक एमपी 18 ई 9684 को जब्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही कर वाहवाही लूटी गई।
रामनगर पुलिस द्वारा शराब की अवैध बिक्री रोकने के लिये की गई कार्यवाही और उसके बाद जारी प्रेस नोट का पूरे जिले में चर्चा है। जहां मोटर साईकिल के पीछे 11 कार्टून में 95 लीटर शराब रखकर आरोपी मोटर साईकिल चलाता है और पुलिस उसे नेशनल हाईवे राजनगर मोड़ के पास से सुबह लगभग 3 बजे घेराबंदी कर पकड़ भी लेती है। लोगो के मन एक सबसे बड़ा प्रश्न है कि आखिर एक बाइक चालक अपने बाइक के पीछे 11 कार्टून जिसमें 95 लीटर शराब रख कर परिवहन करता है उसका दृश्य कैसा होगा। पुलिस द्वारा बनाई गई फर्जी घटनाक्रम जिसमें सेटिंग के चक्कर में रामनगर पुलिस को थोड़ा सा भी अहसाल नही है कि उन्होने नामुमकिन को मुमकिन करने के लिये क्या कर दिया?
लेकिन कहते है कि गलत काम का गलत नजीता जल्द ही सामने आ जाता है, लेकिन रामनगर पुलिस का इतनी जल्दी आ जायेगा ये तो रामनगर के थाना प्रभारी आर.के. बैस से भी नही सोचा होगा। असल में पूरा घटनाक्रम जिसमें आरोपी राहुल साहू पिता अशोक साहू जो अपने घर में 11 कार्टून शराब को अवैध तरीके से बिक्री करने हेतु रखे थे।
जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई और रामनगर पुलिस द्वारा राहुल साहू के घर में दबिश देते हुये उसके घर से 11 कार्टून 95 लीटर शराब जब्त किया गया। दबिश के दौरान राहुल साहू घर पर नही था, जिस पर पुलिस ने राहुल साहू के पिता अशोक साहू को उठाकर थाना ले आती है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें