ग्रामीणों ने चोरी में प्रयुक्त हुई पिकअप वाहन पर जताई शंका, तीन गिरफ्तार
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मौहरी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़कर चोरो द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2823 में 45 से 46 बोरी चावल वजन लगभग 23.50 क्विंटल चोरी ले जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा सरपंच को दी गई। जहां सूचना पर सरपंच एवं उपसरपंच को दी गई। जिसके बाद सरपंच ने सूचना विक्रेता गजेन्द्र राठौर को दी गई। जहां विक्रेता गजेन्द्र राठौर के निजी कार्य से जबलपुर जाने हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जैतहरी के प्रबंधक संदीप गुप्ता की उपस्थिति में सरपंच, उपसरपंच एवं ग्रामीणजनों के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया गया।
मामले की जानकारी के अनुसार 12 सितम्बर की रात को चोरो द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान मौहरी के दरवाजा का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों दुकान में भंडारित 45 बोरी चावल चोरी कर लिया गया। जहां 13 सितम्बर की सुबह ग्रामीणों ने उचित मूल्य की दुकान का ताला टूटा हुआ पाये जाने पर पिकअप क्रमांक एमपी 65 जीए 2823 के मालिक पर शंका जाहिर करते हुये ग्रामीणों ने उक्त वाहन का सामूहिक निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान उक्त वाहन में चावल के दाने मिले और उक्त वाहन को उचित मूल्य की दुकान से चावल चोरी करने में प्रयोग किये जाने का आरोप लगाया गया तथा वाहन मालिक के खिलाफ कार्यवाही करने की अनुशंसा ग्राम पंचायत द्वारा की गई। जिसके बाद 14 सितम्बर को विक्रेता गजेन्द्र राठौर ने उचित मूल्य की दुकान से चोरी होने की शिकायत कोतवाली अनूपपुर में दर्ज कराई गई। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर एवं अतितिरक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुये कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा को तत्काल ही मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये। जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस तीन लोगो को पकड़ते हुये थाना लाकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि चोरी किये चावल को चोरो द्वारा मौहरी के एक घर में छिपा कर रखा है। जिसके संबंध में जानकारी ली जा रही है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें