मामला थाना भालूमाड़ा का, प्रार्थी ने स्वयं ही सामान सहित चोरो को पकड़कर थाना प्रभारी को दी थी सूचना
अनूपपुर। जिले में बढ़ते अपराधों के ग्राफ व पुलिस की संदिग्ध कार्यप्रणाली पर एक बार फिर भालूमाड़ा पुलिस पर आरोप लगे है, जहां ग्राम पयारी नंबर 2 में स्थित मकान में 15 दिन पूर्व हुई चोरी पर पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत लेने से मना कर दिया गया था, जिसके बाद फरियादी ने स्वयं ही पतासाजी कर तीन चोरो को पकड़ते हुये सूचना भालूमाड़ा थाना प्रभारी को दी गई। लेकिन भालूमाड़ा थाना प्रभारी रामकुमार धारिया द्वारा उक्त चोरो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई बल्कि उल्टा ही चोरो से समझौता कराने के लिये प्रार्थी को मजबूर किया जाने की शिकायत फरियादी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से की गई। जहां तत्काल ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने तत्काल ही थाना प्रभारी भालूमाड़ा को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
मामले की जानकारी के अनुसार 14 सितम्बर को फरियादी दुर्योधन सिंह कंवर पिता लाल सिंह निवासी पयारी नंबर 2 ने शिकायत में बताया कि ने 30 अगस्त की रात भलवाही खेत में स्थित उसके मकान को तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा लोहे के दो दरवाजे, 1 खिड़की, 1 क्विंटल कंटीला तार, 1 बाल्टी, रस्सी एवं अन्य सामानों की चोरी किये जाने की लिखित शिकायत फरियादी द्वारा थाना भालूमाड़ा में दर्ज करवाई। जहां भालूमाड़ा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह द्वारा उनकी शिकायत लेने से मना करते हुये बिना पावती दिये हुये जांच करने की बात कही गई। जहां पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नही लेने पर फरियादी द्वारा स्वयं ही चोरो की तलाश मंे जुट गई और 9 सितम्बर को ग्राम भाद के तीन लोगो जिनमे दशरथ चैधरी, विष्णु केवट एवं पुरूषोत्तम केवट को पकड़ते हुये उनके पास से चोरी किया हुआ सामान बरामद करते हुये ग्राम पंचायत भाद के सरपंच सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर चोरो सहित सामान का वीडियो बनाते हुये सूचना भालूमाड़ा थाना प्रभारी को देते हुये उन्हे वीडियो भी दिखाया गया। जिसके बाद भी थाना प्रभारी भालूमाड़ा रामकुमार धारिया द्वारा चोरो के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नही किया गया बल्कि फरियादी को उल्टा चोरो से समझौता करने को मजबूर किया गया। फरियादी दुर्योधन सिंह कंवर ने बताया कि अब उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा उल्टा ही प्रार्थी के साथ अपशब्दो का प्रयोग करते हुये सब्बल लेकर मारने को दैड़ते है। जिस पर फरियादी ने उक्त तीनों व्यक्तियों के पास से चोरी किया गया सामान जब्त करते हुये उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
इनका कहना है
शिकायत प्राप्त हुई है, तत्काल ही थाना प्रभारी भालूमाड़ा को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें