Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

राशन दुकान निगवानी में कालाबाजारी करते वीडियों वाॅयरल

Anuppur News, Latest News, Black marketing, Kotma News

सोमवार, 18 सितंबर 2023

/ by News Anuppur

आधी रात दुकान खोल कर विक्रेता कर रहा था शासकीय खाद्यान्न की अफरा-तफरी

अनूपपुर। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से रात के अंधेरे में सेल्समैन द्वारा चावल की बोरियों को निकालने का वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वाॅयरल हो गया है। मामला शासकीय उचित मूल्य की दुकान निगवानी का है, जहां सेल्समैन सुरेन्द्र शर्मा द्वारा 17 सितम्बर की रात लगभग 10 बजे शासकीय दुकान को खोलकर किसी व्यक्ति को लगभग 70 किलो चावल दिया जा रहा था, जहां रात के समय शासकीय दुकान खुली देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और दुकान के अंदर जाकर सेल्समैन द्वारा की जा रही शासकीय खाद्यान्न की अफरा तफरी वा कालाबाजारी करने का वीडियों सोशल मीडिया में अपलोड़ कर दिया गया। 

विक्रेता को शासकीय खाद्यान्न के अफरा तफरी वा कालाबाजारी करते पाये जाने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई तथा रात के समय दुकान खोलना गंभीर अनियमितता की गई है। जिस पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरे मामले में उक्त उचित मूल्य की दुकान के स्टाॅक की जांच किया जाना भी आवश्यक है। पूरे मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि मामले की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कोतमा जांच के निर्देश दिये गये है। जांच के बाद दोषी पाये जाने पर विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR