विभिन्न थाना क्षेत्रों के 5 प्रधान आरक्षकों सहित 5 आरक्षकों का एसपी ने किया फेरबदल
Police Transfer List, Transfer List, Anuppur News
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर ने प्रशासनिक दृष्टि से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पदस्थ 5 प्रधान आरक्षकों एवं 5 आरक्षको का फेरबदल किया गया है। जिसमें प्रधान आरक्षक विनय त्रिपाठी को थाना चचाई से थाना अमरकंटक, प्रधानक आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट थाना जैतहरी से थाना राजेन्द्रग्राम, प्रधान आरक्षक संजीव त्रिपाठी थाना रामनगर से थाना अमरकंटक, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह थाना राजेन्द्रग्राम से थाना चचाई, एवं प्रधान आरक्षक विमल सिंह को थाना करनपठार से थाना बिजुरी में पदस्थ किया गया है। वहीं आरक्षको में प्रकाश तिवारी कोतवाली अनूपपुर से थाना अमरकंटक, आरक्षक भानू प्रताप नरवरिया थाना कोतमा से कोतवाली अनूपपुर, आरक्षक अनुराग सिंह थाना बिजुरी से थाना करनपठार, आरक्षक चक्रधर तिवारी थाना भालूमाड़ा से थाना जैतहरी एवं आरक्षक संत कुमार मरावी को थाना अमरकंटक से थाना कोतमा के लिये स्थानांतरण किया गया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें