Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur : पत्रकार न्याय यात्रा का श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने किया स्वागत, दिया समर्थन

Patrkar Nyay Yatra, Anuppur News, Patrkar News,

शुक्रवार, 16 मई 2025

/ by News Anuppur

 

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने को लेकर बालाघाट के 7 पत्रकारों ने निकाली न्याय यात्रा 

अनूपपुर। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की मांग को लेकर 15 मई को बालाघाट से निकली पत्रकार न्याय यात्रा 16 मई को अनूपपुर पहुंची। जहां राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद अनूपपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा इंदिरा तिराहा स्थित रेस्ट हाउस में पत्रकार न्याय यात्रा का स्वागत करते हुए बैठक आयोजित कर उन्हे अपना पूर्ण समर्थन दिया गया। पत्रकार न्याय यात्रा के संयोजक हिमांशु जैन ने बताया कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की मांग को लेकर इस न्याय यात्रा को निकाला गया है, जो 11 जिलों के पत्रकारों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को सौंपे जाने वाले ज्ञापन में हस्ताक्षर कराने के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समर्थन पत्र लेकर आगे बढ़ती जायेगी और अंत में भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को ज्ञापन सौंप कर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की मांग रखी जायेगी।
पत्रकार न्याय यात्रा की मांग को लेकर बालाघाट से निकले 6 पत्रकारों जिनमें हिमांशु जैन, आशीष भगत, विजय मिश्रा, मिलिंद्र ठाकरे, अंकुश चौहान सहित रोहित नायडू प्रदेश के 11 जिलों यात्रा करते हुए वहां के पत्रकारों से मिलकर पत्रकार हित के मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनका समर्थन प्राप्त कर मुख्यमंत्री से भेंट कर पत्रकार सुरक्षा कानून की जल्द से जल्द लागू किये जाने की मांगों का रखा जाएगा। जिससे सामाचार संकलन के दौरान पत्रकारों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके और पत्रकार निर्भिक होकर स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता कर सके। 
उन्होने बताया कि पत्रकार न्याय यात्रा का उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा है, जिसमें पुलिस मुख्यालय भोपाल के पत्र क्रमांक पु.मु./शिका./रामाअआ 6462, दिनांक 12 दिसम्बर 2017 के अनुसार पत्रकारों के विरूद्ध कायम किये गए प्रकरणों के संबंध में यह निर्णय लिया था कि यदि किसी भी चाहे वह अभिस्वीकृत पत्र प्रतिनिधि या संवाददाता हो के विरूद्ध कोई भी प्रकरण पंजीबद्ध किया जाता है तो उन प्रकरणों के चालान किये जाने के पूर्व प्रकरणों पर उपलब्ध साक्ष्य की समीक्षा संबंधित पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक करे और स्वयं को आश्वस्त कर ले। कोई भी प्रकरण दुर्भावनावश कायम किया जाना पाया गया है तो तत्काल उनको समाप्त करने के निर्देश जावे और संबंधित पुलिस अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जावे। बगैर समीक्षा किये हुए प्रकरण का चालान न्यायालय में प्रस्तुत ना किया जावे। प्रत्येक तिमाही में क्षेत्रीय उप पुलिस महानिरीक्षक इस प्रकार के प्रकरणों की समीक्षा उपरांत पुलिस महानिरीक्षक शिकायत को सूचना भेजेंगे। तदोपरांत प्रकरण की समीक्षा उपरांत पुलिस महानिर्देशक को प्रस्तुत किया जाएगा। परंतु इस पत्र का मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में पालन नही हो रहा है, जिस पर पुलिस महानिदेशक के माध्यम से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निश्चित रूप से पालन करने के लिए निर्देशित किया जाये। इसके साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेश, संभाग, जिला एवं तहसील स्तर पर पत्रकारों की सूची तैयार करके सभी पुलिस थानों एवं शासकीय कार्यालयों में उपलब्ध कराया जाने जैसी व्यवस्था बनायें। 
पत्रकार न्याय यात्रा का स्वागत करते हुए अपना समर्थन राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद अनूपपुर द्वारा किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, संभागीय अध्यक्ष शहडोल चैतन्य मिश्रा, जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीप कुमार द्विवेदी, अनूपपुर ब्लॉक अध्यक्ष दिगम्बर शर्मा, जैतहरी ब्लॉक अध्यक्ष बद्रीनाथ तिवारी सहित प्रकाश तिवारी, नीरज द्विवेदी, सच्चिदानंद पांडेय, आशीष तिवारी सहित दर्जनों से अधिक पत्रकार उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR