Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur: थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन

adani group news, tharmal energy, anuppur news, kotma news,

गुरुवार, 15 मई 2025

/ by News Anuppur

अदाणी फाउंडेशन से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास के खुलेंगे आयाम

अनूपपुर। कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम छतई, मझटोलिया एवं उमरदा स्थित अनूपपुर थर्मल एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड के प्रस्तावित 3200 मेगावाट ( 800 मेगावाट की चार इकाई) कोयला आधारित अल्ट्रा सुपर थर्मल पावर प्लांट के विस्तार के लिए 15 मई गुरूवार को पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो गई। आयोजन में अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी की उपस्थिति में छतई रोड, मझौली गांव में आयोजित इस लोक सुनवाई में परियोजना प्रभावित तीन गांवों छतई, मझटोलिया और उमरदा के लगभग 1500 ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने परियोजना का खुलकर समर्थन किया। प्रशासन द्वारा जनसुनवाई की औपचारिकता पूरी करने के बाद अब थर्मल पावर प्लांाट के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल द्वारा आयोजित लोक सुनवाई में परियोजना के आसपास के लोगों ने सामाजिक और आर्थिक विकास के बारे में अपने विचार रखे। उन्होंने इस संयंत्र से क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलने के साथ ही ग्रामीणों को नई नौकरियां मिलने की संभावनाओं और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होने की उम्मीद जताई। इस मौके पर अदाणी पॉवर की तरफ से कई अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने परियोजना के लिए उठाये जाने वाले पर्यावरणीय उपायों एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत उठाये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। आसपास के गांवों से आए नागरिकों ने पर्यावरणीय सुरक्षा, जल उपयोग, उत्सर्जन और दीर्घकालिक स्वास्थ्य प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि अब ग्रामीण समुदायों में कॉरपोरेट जवाबदेही के प्रति जागरूकता और अपेक्षाएं बढ़ रही हैं।

लोक सुनवाई के सफल आयोजन से उपस्थित लोगों ने खुशी जाहिर की गई। कोठी पंचायत के उप सरपंच शिव कुमार शर्मा ने  कहा कि अदाणी ग्रुप की अनूपपुर थर्मल एनर्जी (म.प्र.) प्राइवेट लिमिटेड के आने से हमारे गांव के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और उन्हें रोजी रोटी के लिए प्रतिदिन बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। जबकि कोठी पंचायत के प्रज्ञांत सिंह ने कहा कि इस परियोजना के आने से ग्रामीणों में खुषी है। परियोजना से किसान के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। स्थानीय ग्रामीण नरेश कुषवाहा ने कहा कि हम परियोजना के समर्थन में हैं साथ ही अनुरोध किया कि कंपनी द्वारा इस क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए क्योंकि प्लांट के आने से इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। मझौली पंचायत की सरपंच चंदा पनिका ने कहा कि किसानों के हितों का ख्याल रखा जाना चाहिए, उस आधार पर पूरा पंचायत प्रोजेक्ट का समर्थन करेगी।  

पर्यावरण प्रबंध योजना के तहत यहां कुल 123 हेक्टेयर (कुल भूखंड क्षेत्र का 33 प्रतिषत) में वृक्षारोपण होगा एवं हरित पट्टिका का विकास होगा। धूल पैदा करने वाले क्षेत्रों में नियमित पानी का छिड़काव, वायु उत्सर्जन के लिए सरकार के निर्धारित नियमों एवं मानकों की अनुपालन किये जाने साथ ही जल संसाधनों पर प्रभाव नगण्य होगा। कोयला भंडारण के क्षेत्र में विंड ब्रेकिंग वॉल एवं ड्राई फॉग सिस्टम की व्यवस्था होगी।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के छतई, मझटोलिया और उमरदा ग्राम में 800 मेगावाट की 4 यूनिट कुल 3200 मेगावाट कोयला आधारित अल्ट्रा सुपर थर्मल पावर प्लांट प्रस्तावित है। इससे मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में बिजली की मांग में हो रही लगातार वृद्धि को पूरा करने में मदद मिलेगी एवं तेजी से आर्थिक विकास होगा। सामाजिक सरोकारों के तहत इस क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास के कई कार्यक्रमों का संचालन हो रहा है। गांव की महिलाओं एवं युवाओं को नौकरी के साथ-साथ कई स्वरोजगार कार्यो से जोड़ा जा रहा  है। अदाणी फाउंडेशन की समुदायिक सहभागिता के स्वास्थ्य, शिक्षा आजीविका उन्नयन कार्यक्रमों द्वारा आसपास के सभी ग्रामों के लोगों का समुचित विकास होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR