युवक के साथ बेरहमी से मारपीट के साथ पेट्रोंल पंप में की जमकर तोडफ़ोड़
आक्रोशित लोगो ने थाना जैतहरी का किया घेराव, ज्ञापन सौंप निष्पक्ष कार्यवाही की मांग
इंट्रो- पेट्रोल पंप जैतहरी के सीसीटीवी में कैद ऐसी घटना जहां रेत खदान के कर्मचारियों द्वारा दरिंदगी की सारी हदे पार करते हुए परिसर के अंदर एक अधेड़ व्यक्ति में लाठी-डंडो की बौछार करते हुए पेट्रोल पंप में जमकर तोडफ़ोड़ की गई। घटना इतनी विभत्सय थी कि सोशल में सीसीटीवी वीडियो वॉयरल होने के बाद जैतहरी नगर सहित जिले के लोग स्तब्ध रह गये। वीडियो में रात के समय बोलेरो वाहन से पहुंचे गुंडे एक व्यक्ति को पंप परिसर में दौड़ा-दौड़ा मारा गया, कई घंटो चला इस आतंक पर अपने आपको गुंडा से बचाने के लिये मदद मांगते देखा गया। जिसके बाद लोगो में गुस्सा फुट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में लोगो ने थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
अनूपपुर। सोशल मीडिया में नीरज पेट्रोल पंप जैतहरी में रेत कंपनी के 6 कर्मचारियों द्वारा जमकर तोड़ फोड़ करते हुए एक व्यक्ति को लाठी डंडे से जमकर मारपीट किये जाने का वीडियो वॉयरल हुआ। इस पूरी घटना से जैतहरी के लोगो में जमकर आक्रोश देखा गया और 13 मई को नपाध्यक्ष जैतहरी उमंग गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगो ने थाना जैतहरी का घेराव करते हुए पुलिस परअपराधियों को संरक्षण देने तथा आरोपियों पर सामान्य धाराओं के तहत कार्यवाही किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की गई तथा उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने के साथ ही संपूर्ण घटना के आरोपियों पर अपराध की प्रकृति अनुसार भारतीय न्यास संहिता लगाये जाने हेतु संबंधी ज्ञापन एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा को सौंपा गया, तथा चार दिनों के अंदर निष्पक्ष कार्यवाही नही होने पर थाना जैतहरी के सामने अनिश्चित कॉलीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होने चेतावनी दी गई।
यह है मामला
नीरज पेट्रोल पंप जैतहरी में 12 मई की रात लगभग 10 बजे रेत खदान कंपनी एसोसियेटेड कॉपर्स जैतहरी के 6 कर्मचारियों द्वारा तीरथ राठौर पिता रम्मू राठौर उम्र 49 वर्ष के साथ डंडो वा प्लास्टिक पाइप से मारपीट करने तथा पेट्रोल पंप में तोडफ़ोड़ किये जाने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया था, रात के समय कई घंटो तक चली इस घटना की जानकारी पुलिस को होने के बावजूद जैतहरी पुलिस द्वारा मौके पर नही पहुंचे और नगर की शांति व्यवस्था को भंग करने के साथ ही रेत कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को कलंकित करते रहे। लेकिन पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद मारपीट के ताडंव का वीडियो के सोशल मीडिया में वॉयरल होते ही पुलिस सकते में आई और दूसरे दिन 13 मई मंगलवार को तीरथ राठौर की शिकातय पर पुलिस ने आरोपी अंकित सिंह तोमर, दिलीप सिंह, गोविंद सिंह जादौन, गोविन्द सिंह भदौरिया, विपिन जादौन और सुमित राजावर के खिलाफ मामूली धाराओं 191(2), 296, 115(2), 351(2), 190, 324(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हे गिरफ्तार किया गया।
सैकड़ों लोगो ने थाना जैतहरी का किया घेराव
एक तरफ जहां पेट्रोल पंप में तोडफ़ोड़ एवं तीरथ राठौर के साथ जमकर की गई मारपीट का वीडियो 12 मई मंगलवार को सोशल मीडिया में वॉयरल हुआ जिसे देखकर जैतहरी नगर सहित आसपास के ग्रामीणों में जमकर आक्रोश देखा गया तथा 13 मई बुधवार को नपाध्यक्ष जैतहरी उमंग गुप्ता के नेतृत्व में थाने का घेराव करते हुए एसडीओपी सुमित केरकेट्टा को निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही किये जाने संबंधी ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। ज्ञापन में नपाध्यक्ष उमंग गुप्ता ने पूरी घटना क्रम बताते हुए कहा कि उक्त घटना अब तक के इतिहास में पहली जैतहरी में हुई है। जहां शहर के मध्य रेत खदान के कर्मचारियों द्वारा गुंडो की भांति जघन्य मारपीट करते हुए हत्या का प्रयास किया गया है। इस घटना से जैतहरी नगर की शांति व्यवस्था कलंकित हुई है। इसके साथ लोगो ने जैतहरी पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी जमकर आरोप लगाये।
थाने के समक्ष करेंगे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
नपाध्यक्ष जैतहरी उमंग गुप्ता सहित सैकड़ों लोगो द्वारा रेत खदान के कर्मचारियों द्वारा नगर की शांति व्यवस्था भंग करते हुए आतंक मचाने, पेट्रोल पंप में तोड़ फोड़ किये जाने एवं तीरथ राठौर के ुपर जघन्य मारपीट कर हत्या का प्रयास किये जाने के साथ ही थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला को घटना की जानकारी दिये जाने के बाद भी अपराधियों को संरक्षण दिया जाकर 6 आरोपियों के ऊपर सामान्य धाराएं लगाकर अपना हित साधने का काम किया गया है। जिस पर आक्रोशित लोगो ने संपूर्ण घटना के आरोपियों पर भारतीय न्याय संहित लगाने एवं पुलिस विभाग को कलंकित करने वाले उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला के खिलाफ जांच कर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की मांग की गई तथा कार्यवाही नही होने की दशा में चार दिन बाद जैतहरी नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा थाना जैतहरी के सामने अनिश्चित कॉलीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होने की चेतावनी दी गई है।
इनका कहना है
पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए नियमानुसार दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें