Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur: ट्रक ड्राइवर के साथ लूट करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Crime News, Anuppur News, Anuppur Samachar,

मंगलवार, 13 मई 2025

/ by News Anuppur

अनूपपुर  रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 मई की रात लगभग 1 बजे डोला तिराहे के पास खड़ी ट्रक में बाइक में पहुंचे दो लोगो द्वारा तोड़फोड़ करने के साथ चालक विजय मंगल साहू पिता लालदेव प्रसाद निवासी पौराधार से मारपीट करते हुए चालक के जेब में 19 हजार 500 रूपयें नगद, आधार कार्ड एवं पेन कार्ड लूटकर फरार हुए आरोपी प्रियांश सिंह उर्फ बाबू को पुलिस ने 13 मई को  अनन्‍या वाटिका डोला के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे 2 हजार रूपये नगद एवं घटना के समय प्रयुक्‍त बाइक को जब्‍त करते हुए आरोपी को न्‍यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्‍हे जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस दूसरा फरार आरोपी अंकित चौहान की पतासाजी में जुटी हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि फरियादी विजयमंगल साहू पिता लालदेव प्रसाद साहू उम्र 34 वर्ष निवासी रविनगर पौराधार द्वारा थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई कि राहुल कुमार साहू निवासी पौराधार के ट्रक क्रमांक सीजी 16 सीई 7277 में ड्रायवरी करता है। 10 मई  को रात्रि लगभग 10 बजे वह ट्रक में कोयला लोड कर बुढ़ार से उड़ीसा की ओर रवाना हुआ था। जहां रात्रि लगभग 1 बजे डोला तिराहा के पास लुकमान ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने ट्रक खड़ा कर वाहन में आई खराबी ठीक करवा रहा था, तभी प्रियांश सिंह उर्फ बाबू एवं अंकित चौहान बाइक से वहां पर पहुंचे और दोनों आरोपियों ने अपने आप को डोला का दादा बताते हुए चालक के साथ गाली-गलौज करते हुए ट्रक में तोड़फोड़ करने लगे और चालक के साथ मारपीट करते हुए उसके जेब से जबरन 19 हजार 500 रूपये नगद, आधार कार्ड एवं पेन कार्ड को लूटकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4), 115(2), 296,324 (4),3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्व कर 13 मई को आरोपी प्रियांश सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी अंकित चौहान के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी प्रियांश सिंह से घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक एमपी 35 जेडए 3546 एवं लूट की रकम 2000 रूपए नगद बरामद किया गया है। वहीं पुलिस एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पतासाजी में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR