मामला भालूमाड़ा थाना क्षेत्र का, हत्या की आशंका, पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड
16 हनुमान दफाई से गुमशुदा हुये 5 वर्षीय अनुराग कोल की 5वें दिन शव बरामद किया
गया है। अनुराग कोल 8 मई को अपनी मां के साथ भालूमाड़ा हनुमान दफाई में अपने एक
रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया था। जहां शादी वाले दिन ही रात
11 से 12 बजे के बीच वह अचानक गायब हो गया था, परिजनों की सूचना पर भालूमाड़ा पुलिस
में 9 मई को अज्ञात के खिलाफ धारा 137 (2), 140 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर
अपहृत बालक की पता तलाश की जा रही थी। इस दौरान 13 मई की सुबह गुम हुए स्थान से
मात्र 300 मीटर की दूरी पर बांस की झाडि़यों के पास गड्ढे में बालक शव मिला, वहीं शव दो से तीन दिन पुराना बताया
जा रहा है, जिसके कारण शव पूरी तरह से
क्षतिग्रस्त हो चुका था। अनुमान लगाया जा रहा है की बच्चें का अपहरण कर उसकी हत्या
कर दी गई और बाद में शव को गड्ढे में फेंक
दिया गया है। वहीं पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपते
हुए पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है।
मामले की जानकारी के अनुसार 9 मई
को रामकलेश कोल पिता दादूलाल
कोल उम्र39 वर्ष निवासी ग्राम तुलरा थाना
करनपठार ने थाने में सूचना दर्ज कराई कि 8 मई को अपने रिश्तेदार के यहां अपने 5
वर्षीय भतीजा के साथ हनुमान दफाई में शादी समारोह में शामिल होने आये हुए थे। रात
लगभग11 से 12 बजे की बीच अनुराग आंगन में
सोया हुआ था। उसी समय केकरपानी से बारात पहुंच गई और हम लोग बारात
में अगुवानी करने चले गये लगभग आधे घंटे बाद वापस आने पर भतीजा अनुराग वहां पर नही
मिला, जिसके बाद अपने रिश्तदारों सहित
आसपास खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नही चला, जहां पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर
बच्चे की पता तलाश में जुट गई। जहां 5वें दिन अपहृत हुए स्थान से 300 मीटर दूरी पर
अनुराग का क्षतिगस्त शव गड्ढे में मिला, जिसके बाद हत्या की आशंका जताई गई। थाना
प्रभारी भालूमाड़ा संजय खलको ने बताया कि अनुराग कोल की हर संभावित जगहों में तलाश
की गई थी, अनुराग का शव जिस गड्ढे में मिला उसे स्थल की जांच पूर्व में 9 मई को
की गई थी, लेकिन उसे जगह में कुछ नही था। संभावना जताई जा रही है कि 11 मई को अपहृत बालक की हत्या कर उसे बांस के झाडि़यों
के पास स्थित गड्ढे में फेंका गया होगा। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट
के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें