Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

सांसद हिमाद्री सिंह की पहल से अनूपपुर जिले को मिल रहा विकास का नया आयाम

सांसद हिमाद्री सिंह,अनूपपुर जिले का विकास,जनप्रतिनिधि की पहल,लोकसभा सांसद,अनूपपुर की तरक्कीह,हिमाद्री सिंह विकास कार्य,परिवर्तन की दिशा में अनूपपुर

शनिवार, 21 जून 2025

/ by News Anuppur

अनूपपुर को जल्द मिलेगा नया मुख्य डाकघर भवन, सांसद शीघ्र करेंगी भूमि पूजन

अनूपपुरशहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा अनूपपुर जिले की विकासात्मक आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए कई महत्त्वपूर्ण कार्य आरंभ करवाए गए हैं। क्षेत्रीय जनता की मांगों को गंभीरता से लेते हुए सांसद द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के स्तर पर लगातार किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम अब ज़मीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं।

सांसद के निरंतर प्रयासों के चलते मुख्य डाकघर अनूपपुर के नए भवन निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए वार्ड क्रमांक 3, पटौराटोला में भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है, और शीघ्र ही सांसद हिमाद्री सिंह भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगी। इसके साथ ही राजेन्‍द्रग्राम में डाकघर की स्‍वीकृति मिलने तथा जल्‍द निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाने संबंधी जानकारी दी गई।

सांसद सिंह ने कहा कि डाकघर जैसी आधारभूत सेवा का सशक्त और व्यवस्थित होना अत्यंत आवश्यक है, जिससे आमजन को समय पर डाक, पार्सल, बैंकिंग तथा अन्य सेवाएं सहज रूप से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें नागरिकों के बैठने, लेन-देन तथा आवश्यक दस्तावेजों के संचालन की व्यवस्था बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जाएगी। सांसद ने यह भी कहा कि अनूपपुर जिले को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना उनका प्राथमिक उद्देश्य है और वह जनता से प्राप्त सुझावों एवं मांगों को केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाकर धरातल पर उतारने के लिए संकल्पित हैं।

रेलवे सुविधाओं के विस्तार को लेकर भी सांसद द्वारा विशेष पहल की गई है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि अनूपपुर-कटनी तीसरी रेलवे लाइन परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है। इस परियोजना के पूरा होते ही क्षेत्र की रेलवे कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व सुधार होगा, और कई नई ट्रेनों के स्टॉपेज अनूपपुर जंक्शन पर सुनिश्चित किए जाएंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि शहडोल-नागपुर ट्रेन को अनूपपुर से चलाए जाने की लंबे समय से लंबित मांग अब पूरा होने की दिशा में है। साथ ही, रानी कमलापति-सांतरागाछी साप्ताहिक ट्रेन का भी अनूपपुर स्टेशन पर ठहराव जल्द ही सुनिश्चित किया जा रहा है।

सांसद सिंह ने बताया कि उन्होंने रेल मंत्रालय से फोन पर चर्चा कर, तीसरी लाइन परियोजना के पूर्ण होते ही  अनूपपुर में स्टॉपेज मिलने वाली ट्रेनों की सूची की मांग की है। इसके लिए उनके द्वारा पूर्व में संबंधित अधिकारियों को पत्राचार भी किया गया है।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि शहडोल संसदीय क्षेत्र के चहुंमुखी विकास हेतु वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हैं और क्षेत्र की जनता की प्रत्येक आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए उनका समाधान कराना उनकी सर्वोच्‍च प्राथमिकता है। हिमाद्री सिंह की सक्रियता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता ने अनूपपुर जिले के विकास को एक नई दिशा दी है। जनता में उनके प्रति विश्वास और भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR