Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अनूपपुर जिले में पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर तबादले, 112 पुलिसकर्मी बदले गए

अनूपपुर पुलिस तबादला,अनूपपुर पुलिस विभाग,अनूपपुर जिला पुलिस अधीक्षक,पुलिस तबादला सूची 2025,अनूपपुर प्रशासनिक फेरबदल,अनूपपुर कानून व्यवस्था,

शनिवार, 21 जून 2025

/ by News Anuppur

 

4 एसआई, 32 एएसआई, 40 प्रधान आरक्षक एवं  36 आरक्षकों को नए स्‍थानों में किया गया पदस्‍थ

अनूपपुर अनूपपुर जिले में पुलिस विभाग के प्रशासनिक कार्यों को सुदृढ़ बनाने एवं कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस अधीक्षक ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। कुल 112 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके वर्तमान पदस्थापना स्थल से हटाकर नए स्थानों पर पदस्थ किया गया है।

पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशों और डीजीपी द्वारा अनुमोदन के बाद 16 जून 2025 को यह आदेश जारी किया गया। इस आदेश में उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान द्वारा 4 उपनिरीक्षक, 32 सहायक उपनिरीक्षक,40 प्रधान आरक्षक एवं 36 आरक्षकों को इधर से उधर किया गया है।

इस तबादले की सूची में कई महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं जिनमें महिला थाना, यातायात शाखा, कोतवाली, कोतमा, रामनगर, चचाई, जोहाटरी आदि थानों के पुलिसकर्मी शामिल हैं। आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि सभी अधिकारी/कर्मचारी नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करें।

तबादला सूची में प्रमुख रूप से शामिल अधिकारी जिनमें उपनिरीक्षक श्‍यामलाल मरावी को थाना कोतमा से बिजुरी, उपनिरीक्षक दयावती मरावी को थाना राजेन्‍द्रग्राम से थाना अमरकंटक, कार्यवाहक उपनिरीक्षक विपुल शुक्‍ला को थाना बिजुरी से कोतवाली, का. उपनिरीक्षक रामशिरोमणि वर्मा को थाना बिजुरी से कोतमा किया गया है। 

वहीं सहायक उपनिरीक्षकों के तबादले में सहायक उपनिरीक्षक (का.) जागेश्‍वर सिंह को कोतवाली से थाना कोतमा, सहायक उपनिरीक्षक (का.) नागेश सिंह को थाना चचाई से कोतमा, सहायक उपनिरीक्षक (का.) कमलेश कुमार त्रिपाठी को थाना बिजुरी से कोतवाली, सहायक उपनिरीक्षक (का.)कमलेश प्रताप सिंह को थाना भालूमाड़ा से कोतवाली, सहायक उपनिरीक्षक (का.) विपिन बिहारी राय  को थाना बिजुरी से कोतवाली, सहायक उपनिरीक्षक (का.) विनय सिंह परिहार को थाना कोतमा से कोतवाली, सहायक उपनिरीक्षक (का.) भगवान सिंह पाटले को थाना अमरकंटक से कोतवाली, सहायक उपनिरीक्षक रामनारायण तिवारी को थाना जैतहरी से बिजुरी, सहायक उपनिरीक्षक (का.) बृजेश कुमार पांडेय को थाना कोतमा से बिजुरी, सहायक उपनिरीक्षक (का.) रामप्रसाद धुर्वे को सरई  चौकी से थाना बिजुरी, सहायक उपनिरीक्षक (का.) सुरेन्‍द्र प्रताप सिंह को थाना कोतवाली से थाना बिजुरी, सहायक उपनिरीक्षक (का.) लालमणि चौधरी को थाना चचाई से थाना बिजुरी, सहायक उपनिरीक्षक  मणिराज सिंह को थाना जैतहरी से थाना भालूमाड़ा, सहायक उपनिरीक्षक (का.) रविशंकर गुप्‍ता को थाना जैतहरी से थाना भालूमाड़ा, सहायक उपनिरीक्षक महिलापाल प्रजापति को थाना चचाई से रामनगर, सहायक उपनिरीक्षक (का.) संतोष कुमार पट्टा को थाना चचाई से रामनगर, सहायक उपनिरीक्षक (का.) ईश्‍वर यादव को थाना अमरकंटक से थाना राजेन्‍द्रग्राम, सहायक उपनिरीक्षक (का.) पुष्‍पाकांति यादव को थाना अमरकंटक से थाना राजेन्‍द्रग्राम, सहायक उपनिरीक्षक (का.) अश्‍वनी कुमार को थाना बिजुरी से थाना राजेन्‍द्रग्राम, सहायक उपनिरीक्षक (का.) यादवेन्‍द्र सिंह को थाना राजेन्‍द्रग्राम से सरई चौकी, सहायक उपनिरीक्षक गोविन्‍द प्रजापति को कोतमा से थाना चचाई, सहायक उपनिरीक्षक (का.) कमलेश शुक्‍ला को थाना बिजुरी से थाना चचाई, सहायक उपनिरीक्षक (का.) उमेश सिंह को थाना यातायात अनूपपुर से थाना चचाई, सहायक उपनिरीक्षक (का.) संतोष वर्मा को कोतवाली से थाना चचाई, सहायक उपनिरीक्षक (का.) केमला प्रसाद पनिका को थाना रामनगर से थाना जैतहरी, सहायक उपनिरीक्षक (का.) विनोद द्विवेदी को थाना भालूमाड़ा से थाना जैतहरी, सहायक उपनिरीक्षक (का.) संतोष कुमार पांडेय को कोतवाली से थाना जैतहरी, सहायक उपनिरीक्षक (का.) उमेश कुमार तिवारी को रामनगर से जैतहरी, सहायक उपनिरीक्षक (का.) विनोद नाहर को रामनगर  से जैतहरी सहायक उपनिरीक्षक धनेश्‍वरप्रसाद पटेल को थाना करनपठार से अमरकंटक, सहायक उपनिरीक्षक (का.) रघुराज सिंह को भालूमाड़ा से अमरकंटक किया गया है।


प्रधान आरक्षकों के तबादलों में प्रधान आरक्षक (का.) मनीष सिंह देवहरा चचाई (पुलिस लाईन) से यातायात, प्रधान आरक्षक (का.) राजेन्‍द्र प्रसाद राठौर को चचाई से करनपठार, प्रधान आरक्षक (का.) अमर सिंह परस्‍ते को रामनगर से करनपठार, प्रधान आरक्षक (का.)ज्ञानेन्‍द्र कुमार पासी को कोतवाली से कोतमा, प्रधान आरक्षक (का.) सुरेन्‍द्रसिंह गोड़ को भालूमाड़ा से कोतमा, प्रधान आरक्षक (का.) अशोककुमार बर्मन को चचाई से कोतवाली, प्रधान आरक्षक (का.) देवकरण कटरे को अजाक से कोतवाली, प्रधान आरक्षक (का.) सूर्यभान सिंह मार्को को फुनगा चौकी से कोतवाली, प्रधान आरक्षक (का.) सुखेन्‍द्र  सिंह को भालूमाड़ा से कोतवाली, प्रधान आरक्षक (का.) प्रदीप पांडेय को भालूमाड़ा से कोतवाली, प्रधान आरक्षक (का.) शिव कुमारी सिंह को राजेन्‍द्रग्राम से महिला थाना, प्रधान आरक्षक (का.) गुपाल सिंह को कोतवाली से बिजुरी, प्रधान आरक्षक (का.) धीरेन्‍द्र प्रसाद कोल  को राजेन्‍द्रग्राम से भालूमाड़ा, प्रधान आरक्षक (का.) विमल कुमार सिंह परस्‍ते को चौकी सरई  से भालूमाड़ा, प्रधान आरक्षक (का.) रामेश्‍वर सिंह को जैतहरी से भालूमाड़ा, प्रधान आरक्षक (का.) जय बहादुर सिंह को देवहरा से भालूमाड़ा, प्रधान आरक्षक (का.) सपन नामदेव को कोतमा से पुलिस लाईन, प्रधान आरक्षक (का.) अमृतलाल भूमिया को चचाई से रामनगर, प्रधान आरक्षक (का.) राजेन्‍द्र यादव को राजेन्‍द्रग्राम से रामनगर, प्रधान आरक्षक (का.) विजयनंद पांडेय को जैतहरी से रामनगर, प्रधान आरक्षक (का.) शिव प्रसाद कोल  को चचाई से राजेन्‍द्रग्राम, प्रधान आरक्षक (का.) लेखनवती को पुलिसलाईन से राजेन्‍द्रग्राम, प्रधान आरक्षक (का.) विजय सिंह श्‍याम को जैतहरी से राजेन्‍द्रग्राम, प्रधान आरक्षक (का.) सुखदेवराम भगत  को वेंकटनगर चौकी से राजेन्‍द्रग्राम, प्रधान आरक्षक (का.) दिनेश कुमार राठौर को कोतमा से सरई, प्रधान आरक्षक (का.) मोहन सिंह धुर्वे को राजेन्‍द्रग्राम से चचाई, प्रधान आरक्षक (का.) शकील रजा खान को कोतवाली से चचाई, प्रधान आरक्षक (का.) बृजेश कुमार सिंह को भालूमाड़ा से चचाई, प्रधान आरक्षक (का.) राहुल प्रजापति को रामनगर से चचाई, प्रधान आरक्षक (का.) सनत कुमार द्विवेदी को रामनगर से चचाई, प्रधान आरक्षक (का.) राजाराम दहायत को कोतमा से चचाई देवहरा, प्रधान आरक्षक (का.)  राजेश सिंह कंवर को कोतवाली से फुनगा, प्रधान आरक्षक श्रीश्‍याम शुक्‍ला को रामनगर से जैतहरी, प्रधान आरक्षक (का.) संतोषी देवी धुर्वे को महिला थाना से जैतहरी, प्रधान आरक्षक (का.) विवेक कुमार त्रिपाठी को थाना भालूमाड़ा  से जैतहरी, प्रधान आरक्षक (का.) राजकुमार परस्‍ते को भालूमाड़ा से जैतहरी, प्रधान आरक्षक (का.) संतोष कुमार यादव को थाना कोतमा से जैतहरी, प्रधान आरक्षक (का.)  मनोज कुमार लकड़ा को  बिजुरी से जैतहरी  वेंकटनगर, प्रधान आरक्षक (का.) संजय शाह  को यातायात से भालूमाड़ा, प्रधान आरक्षक सुमेर सिंह को करनपठार से भालूमाड़ा किया गया हैै।

आरक्षकों के तबादलों में आरक्षक अभिषेक चौहान को भालूमाड़ा से यातायात, आरक्षक विजय मेरावी को रामनगर से यातायात, आरक्षक पल्‍लव खराडी को कोतवाली से यातायात, आरक्षक शुभम वर्मा को कोतवाली से यातायात, आरक्षक राजेश बडोले को कोतवाली से यातायात, आरक्षक सचिनपटेल को यातायात हाइवे चौकी से यातायात, आरक्षक ओमप्रकाश प्रजापति को यातायात अनूपपुर से यातायात हाइवे चौकी, आरक्षक संतोष कुमार मरावी को अमरकंटक से करनपठार, आरक्षक अनिल कुमार कोल को जैतहरी से कोतमा, आरक्षक सुनील प्रसाद मिश्रा को बिजुरी से कोतमा, आरक्षक सुरेश प्रसाद कोल को कोतवाली अनूपपुर से कोतमा, आररक्षक स्‍वदेश सिंह चौहान को थाना भालूमाड़ा से कोतमा, आरक्षक विनोद मरावी को थाना रामनगर से कोतमा, आरक्षक कुलदीप सिंह को राजेन्‍द्रग्राम से कोतवाली, आरक्षक गणेश कुमार यादव को यातायात अनूपपुर से कोतवाली, आरक्षक आरती गुप्‍ता को जैतहरी से कोतवाली, आरक्षक सविता कोल  को चचाई से महिला थाना, आरक्षक प्रवीन कुमारी गौतम को महिला थाना  से महिला  सुरक्षा  शाखा, आरक्षक नरेन्‍द्र सिंह गोड़ को रामनगर से बिजुरी, आरक्षक संजय कुमार द्विवेदी को कोतमा से बिजुरी, आरक्षक अंजली स्‍वर्णकार को भालूमाड़ा से बिजुरी, आरक्षक सत्‍यभान सिंह को कोतमा से बिजुरी, आरक्षक मोहित राणा को जैतहरी से भालूमाड़ा, आरक्षक जितेन्‍द्र मण्‍डलोई को कोतमा से भालूमाड़ा, आरक्षक प्रदीप सिंह यादव को कोतमा से भालूमाड़ा, आरक्षक शुभम कुमार तिवारी को कोतमा से भालूमाड़ा, आरक्षक मुमताज अहमद को कोतमा से रामनगर, आरक्षक संजय वर्मा को भालूमाड़ा से रामनगर, आरक्षक लक्ष्‍मण डांगी को बिजुरी से रामनगर, आरक्षक अमलेश बघेल को  अमरकंटक से सरई, आरक्षक संतोष सिंह को यातायात अनूपपुर से चचाई देवहररा, आररक्षक अनूप पुषाम को  कोतवाली  अनूपपुर से जैतहरी, आरक्षक मोहन जमरा को कोतवाली से जैतहरी एवं आरक्षक छोटेलाल साहू को राजेन्‍द्रग्राम थाना से अमरकंटक के लिए नए स्‍थानों में पदस्‍थाना की गई है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR