Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कोतमा में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, दो पशु तस्कर चढ़े हत्थे

kotma police operation,pashu taskar giraftar kotma mein pakde gaye taskar,illegal pashu vyapar,taskar chadhe hathhe,kotma police news

रविवार, 1 जून 2025

/ by News Anuppur

अवैध हथियार और मवेशी तस्करी में फरार आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार का था ईनाम

अनूपपुरजिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध हथियार रखने और पशु तस्करी के गंभीर मामलों में फरार चल रहे अपराधी अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू एवं उसके साथी मोहित सिंह परिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार 3 मई को मुखबिर की सूचना पर गुरुकृपा ढाबे के पास अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू के मकान में दबिश देकर पुलिस ने मुस्तहीफ खान निवासी जिला मुजफ्फरनगर, उ.प्र. और मोहम्मद नसीम जिला सतना के पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद किया था। दोनों आरोपी उस समय पशु तस्करी की योजना बना रहे थे। उसी दिन पिकअप वाहन में मवेशियों की अवैध तस्करी का भी प्रयास किया गया था, जिस पर पशु क्रूरता अधिनियम एवं म.प्र. कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।

फरार चल रहा था मुख्य सरगना

उक्त घटनाओं में मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू और उसका भाई वाजिद खान घटना दिनांक से फरार  था। एसपी मोती उर रहमान द्वारा अब्दुल रहमान पर 10 हजार का इनाम की घोषणा भी की थी। जिस पर थाना प्रभारी कोतमा रत्‍नांबर शुक्‍ला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों आरोपी  अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू पिता मोहम्‍मद अखलाक निवासी कोतमा एवं मोहित सिंह परिहार पिता सतेन्द्र सिंह परिहार निवासी इटमा, जिला सतना, हाल निवासी बुढ़ार को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लिया गया है।

उक्‍त कार्यवाही में कोतमा थाना प्रभारी के साथ सहायक उपनिरीक्षक विनय सिंह, गोविन्द प्रजापति, अजीत सिंह (थाना अजाक), प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव, आरक्षक गुरू प्रसाद चतुर्वेदी, आरक्षक भानु प्रताप सिंह, सायबर सेल आरक्षक पंकज मिश्रा, चालक आरक्षक अनिल की भूमिका सराहनीय रही।

 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR