अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानपुर में शनिवार की देर रात जन्मदिन की खुशियाँ उस समय चीखों और बदल गईं, जब बर्थडे पार्टी में हुए मामूली विवाद ने अचानक विकराल रूप ले लिया। बर्थडे में खर्चे के हिसाब को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया और इसी बीच मंगेश चौधरी के रिश्तेदार कौशल चौधरी ने बीच-बचाव कर रहे कोमल चौधरी पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कोमल जमीन पर गिर पड़ा, उनके कान से खून बहने लगा और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत और मातम का माहौल फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने रातों-रात घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर
की रात लगभग 9 बजे ग्राम मानपुर में महेंद्र चौधरी 18 के जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया था। पार्टी में शामिल
करीब 20-25 लोगों ने केक काटकर जश्न मनाया। इसी
दौरान मंगेश चौधरी तथा निलेश चौधरी के बीच बर्थडे खर्च के हिसाब को लेकर कहासुनी
हो गई। विवाद बढ़ने पर बीच-बचाव कर रहे दुर्गेश चौधरी को आरोपी कौशल चौधरी (40)
ने थप्पड़ मार दिया, जिससे
माहौल तनावपूर्ण हो गया। रात लगभग 11 बजे
दुर्गेश के पिता कोमल चौधरी (41) अपने बेटे को घर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में पहले से खड़ा कौशल चौधरी अचानक डंडे से कोमल पर
तीन-चार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से कोमल वहीं गिर पड़ा और कान से रक्तस्राव
होने लगा। घायल को तुरंत डायल-112 की सहायता से जिला चिकित्सालय अनूपपुर
ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन सहित पुलिस टीम रात में ही घटनास्थल पहुंची एवं आवश्यक साक्ष्य संकलित किए। सुबह एफएसएल टीम की उपस्थिति में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। कोतवाली पुलिस ने मामले में धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी कौशल चौधरी पिता दासु चौधरी निवासी मानपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें