पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी, गांव में दहशत का महौल
अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनपुर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हुए दोहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। अज्ञात बदमाशों ने किसान राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल (40) और उनकी नौकरानी सीमा बैगा (25) की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं हमले में राजेंद्र पटेल की पत्नी रूपा पटेल (18) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान, डीआईजी शहडोल सविता सुहाने, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किए।
रात में दो गाड़ियों में आए थे 6 संदिग्ध
ग्रामीणों के अनुसार घटना वाली रात गांव के आसपास दो वाहनों में 6 संदिग्ध लोगों को देखा गया था। आशंका है कि आरोपी अपने वाहन से आये और वाहन को गांव से दूर खड़े कर पैदल खेतों के रास्ते घर तक पहुंचे और वारदात को अंजाम देकर उसी रास्ते से वापस लौट गए।
हमलावरों ने पहले सीमा पर किया वार
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने सबसे पहले सीमा बैगा पर हमला किया। आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों का मुख्य निशाना सीमा ही थी। शोर होने के कारण राजेंद्र पटेल और उनकी पत्नी रूपा पटेल की नींद खुली, जिसके बाद आरोपियों ने दोनों पर भी हमला कर दिया। राजेंद्र पटेल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 103 (1) और 109 (1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है।
सुबह खेत से लौटे बेटे ने देखे खून से लथपथ शव
मृतक के बेटे आलोक पटेल ने बताया कि वह रात 11 बजे ट्रैक्टर लेकर खेत पर गया था। सुबह घर लौटने पर बरामदे में पिता का शव और बिस्तर पर सीमा का शव खून से सना हुआ मिला। वहीं उसकी मां गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी थीं। घटना के समय छोटा भाई आयुष घर के अंदर सो रहा था और उसे कुछ पता नहीं चला।
न कोई विवाद, न दुश्मनी — फिर क्यों हुई हत्या?
ग्रामीणों के अनुसार राजेंद्र पटेल का परिवार संपन्न है और समाज में उनकी कोई दुश्मनी ज्ञात नहीं है। उनके पास कृषि मशीनें हैं जिन्हें किराए पर दिया जाता है। बताया गया कि चार दिन पहले भी रात में कुछ लोग चोरी की नीयत से घर के बाहर रखे धान तक पहुंचे थे, जिसके बाद राजेंद्र बाहर बरामदे में ही सोने लगे था।
पुलिस के सामने कई सवाल, हर एंगल पर जांच जारी
पुलिस सीमा बैगा के निजी जीवन, आर्थिक लेनदेन, आपराधिक तत्वों से संबंध और हालिया घटनाओं की जांच कर रही है। साथ ही हमलावरों के आने-जाने के रास्तों, देखे गए वाहनों और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग को भी जांच दायरे में लिया गया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है।
इनका कहना है
यह गंभीर घटना है। प्रारंभिक जांच में हत्या लोहे की रॉड या
लकड़ी से किए जाने की पुष्टि हुई है। ग्रामीणों द्वारा दो बाइक पर छह संदिग्ध
लोगों के देखे जाने की जानकारी मिली है। पुलिस टीम सभी पहलुओं की बारीकी से जांच
कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें