Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में मिला युवक का क्षत-विक्षत शव, ट्रेन से कटने की आशंका

Anuppur,Bijuri,RailwayTrack,SuspiciousDeath,TrainAccident,DeadBodyFound,PoliceInvestigation,MPNews,LocalNews

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

/ by News Anuppur

अनूपपुरअनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवारशुक्रवार की दरम्यानी रात बैहाटोला निवासी 32 वर्षीय युवक का शव कोरजा रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। प्रारंभिक जांच में युवक की मौत ट्रेन से कटने के कारण होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर बिजुरी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास मिले क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन से सिम निकालकर परिजनों से संपर्क किया गया। जानकारी मिलने पर मृतक का भाई राजेंद्र सिंह सहित अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने शव की पहचान विजेंद्र सिंह के रूप में की।

पुलिस द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर तलाशी ली गई, जिसमें टूटे हुए मोबाइल फोन और पहने हुए कपड़ों के अलावा कोई अन्य सामग्री नहीं मिली। शव अत्यधिक क्षत-विक्षत था और उसके अंग आसपास बिखरे हुए थे, जिससे शव को एकत्र करने में काफी समय लगा। इसके बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिजुरी भेजा गया। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में जांच अधिकारी प्रभाकर पटेल ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह ट्रेन से कटने का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि परिजनों से पूछताछ और विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR