Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

नगर परिषद जैतहरी अध्यक्ष पर मामला दर्ज, धरने के बाद रात में हुई एफआईआर

Jaithari,Anuppur,MunicipalCouncil,CouncilPresident,FIRRegistered,PublicProtest,RathoreCommunity

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

/ by News Anuppur

बालक के गमले में पेशाब करने पर पिता से कथित मारपीट का आरोप

अनूपपुरअनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग गुप्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई वार्ड क्रमांक 13 पुरानी बस्ती जैतहरी निवासी देवसाय राठौर की शिकायत पर हुई है।

शिकायत के अनुसार 31 दिसंबर को देवसाय राठौर अपने चार वर्षीय बेटे श्रेयांक का बाल कटवाने चंदू नाई की दुकान पर गए थे। इसी दौरान बच्चे को पेशाब लगी और उसने दुकान के पास रखे फूल के गमले में पेशाब कर दिया। नाई की दुकान के सामने नगर परिषद का निर्माण कार्य चल रहा था, जहां अध्यक्ष उमंग गुप्ता मौजूद थे। आरोप है कि घटना देखकर अध्यक्ष ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और देवसाय राठौर से विवाद किया। देवसाय द्वारा माफी मांगने और गमले को पानी से धोने के बावजूद, अध्यक्ष ने उनका वार्ड पूछने के बाद कथित तौर पर उनकी जांघ पर लात मार दी।

घटना की जानकारी मिलने पर वार्ड पार्षद राज किशोर राज राठौड़ को अवगत कराया गया। इसके बाद समाज की बैठक हुई और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। गुरुवार दोपहर से थाना परिसर में गहमा-गहमी रही। एफआईआर दर्ज न होने पर राठौर समाज के लोगों ने शाम को थाने के सामने धरना दिया और नारेबाजी की। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने देर रात नगर परिषद अध्यक्ष उमंग गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 और 115(2) के तहत मामला दर्ज किया। एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रदर्शनकारी अपने घर लौट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR