Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अमरकंटक के रिसोर्ट में 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Amarkantak,Anuppur,ResortIncident,YoungWomanDeath,SuicideCase,HangingIncident,PoliceInvestigation,MadhyaPradeshNews,AmarkantakPolice

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

/ by News Anuppur

अनूपपुरअमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधाकपिलधारा मार्ग स्थित एक रिसोर्ट में ठहरी 19 वर्षीय युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरकंटक रिसोर्ट के मैनेजर एवं व्यवस्थापक प्रकाश पांडे (34) निवासी अमरकंटक ने थाने में सूचना दी कि 1 जनवरी को रिसोर्ट के कमरा नंबर 4 में एक युवती ठहरी हुई थी। युवती की पहचान कंचन कुमारी पिता महेश चंद्र उम्र 19 वर्ष निवासी श्रीनगर कॉलोनी एसकेडी मॉडर्न इंटर कॉलेज वाली गली कोरासी एटा बाईपास रोड, जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

बताया गया कि सुबह करीब 10 बजे रिसोर्ट स्टाफ द्वारा कमरे का दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर खिड़की से झांककर देखा गया, जहां युवती कमरे के सीलिंग फैन में दुपट्टे से फांसी पर लटकी हुई मिली। घटना की जानकारी तत्काल अमरकंटक थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को नीचे उतरवाया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कामय कर मामले की जांच में जुटी गई है। युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अन्य तथ्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR