Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अमरकंटक में खेत के रास्ते को लेकर खूनी संघर्ष, गुस्से में युवक ने की किसान की हत्या

Anuppur,Amarkantak,KisanHatya,MurderCase,CrimeNews,LocalNews,MPNews

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

/ by News Anuppur

रास्ते में पड़ी लकड़ी बना विवाद की वजह, किसान की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुरअमरकंटक थाना क्षेत्र के ग्राम अमगवां में रास्ते पर पड़ी लकड़ी को लेकर हुए विवाद में किसान की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। अमरकंटक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में फरियादी बती बाई पति रामधारी सिंह गोंड उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम अमगवां ने थाना अमरकंटक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

फरियादी ने बताया कि उनके पति रामधारी सिंह गोंड उम्र 56 वर्ष जो कि 31 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे अपनी पत्नी के साथ खेत की मेड़ पर पड़े सूखे पेड़ को काटने गए थे। जहां टांगी (कुल्हाड़ी) से पेड़ को काट रहे थे। इस दौरान सुबह करीब 8 बजे बती बाई लकड़ी का छिलका (चैली) लेकर घर लौट आईं। करीब 10 बजे जब वह दोबारा खेत पहुंचीं तो देखा कि उनके पति लकड़ी के ऊपर मृत अवस्था में पड़े थे। उनके सिर के पीछे, गर्दन के बाईं ओर, गले और पीठ पर धारदार हथियार से गंभीर वार के निशान थे। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ कि धारदार टांगी/कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या की गई है।

सूचना मिलते ही अमरकंटक पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेही पुरुषोत्तम सिंह पिता ईश्वर सिंह गोंड उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम अमगवां को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि खेत के रास्ते में लकड़ी रखे होने से उसे परेशानी हो रही थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से रामधारी सिंह पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। जिसके बाद अमरकंटक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR