Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur: अमृत सरोवर में नहाने गया वृद्ध लापता, अगले दिन मिला शव

तालाब में डूबने से मौत,अनूपपुर घटना,सकरा ग्राम पंचायत हादसा,अमृत सरोवर तालाब,डूबकर मौत की खबर

गुरुवार, 1 जनवरी 2026

/ by News Anuppur

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा के छीरापटपर टोला में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां तालाब में नहाने गए 55 वर्षीय वृद्ध की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान भोला सिंह पिता सम्हारू सिंह निवासी छीरापटपर के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर भोला सिंह घर से कुछ दूर स्थित अमृत सरोवर तालाब में नहाने गया था, इसी दौरान उनका पैर फिसलने या गहराई में चले जाने के कारण वह डूब गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों व ग्रामीणों ने देर रात तक तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार की सुबह सूचना मिलते ही कोतवाली अनूपपुर पुलिस तथा एसडीईआरएफ टीम के रामनरेश भवेदी अपने सात सदस्यीय दल के साथ मौके पर पहुंचे। संयुक्त रूप से की गई तलाश के बाद तालाब के अंदर से भोला सिंह का शव बरामद किया गया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। घटना से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।



कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR