
अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पसला में आई महिला के साथ पांच युवको द्वारा दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद थाना प्रभारी बीभेन्दु वेंकट टांडिया द्वारा महिला की शिकायत पर नगर के युवको को पकड़कर महिला से उनकी पहचान करवाई, जिसके बाद महिला ने नगर के युवको की पहचान से इंकार किया। थाना कोतवाली प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अमलाई जिला शहडोल अंतर्गत ओपीएम ईटाभट्टा फॉरेस्ट कॉलोनी में निवास करने वाली २० वर्षीय महिला को उसके मायका अनूपपुर स्थित पसला गांव में छोडऩे के बहाने साथ आए दो युवकों सहित अन्य तीन युवको ने ३ नवम्बर को बिजौड़ी के जंगल में सामूहिक दुष्कर्म किया तथा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर महिला को ईटा भट्टा फारेस्ट कॉलोनी के पास छोड़ दिया। जिसके बाद महिला ने अमलाई थाना पहुंचकर दो पांचो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराई। जिसमें पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुख्य आरोपी गब्बर उर्फ रामकुमार वस्त्रकार पिता स्व. चंद्रभान वस्त्रकार उम्र ३६ वर्ष निवासी ईंटाभट्टा एवं संदेही शंभूनाथ उर्फ पिंटू मिश्रा तथा दीपक मिश्रा उर्फ दीपनारायण सिंह दोनों निवासी ओपीएम सहित अन्य दो के खिलाफ अपराध क्रमांक ४२५/१७ धारा ३७६ डी, ५०६ के तहत मामला दर्ज कर ५ नवम्बर रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें दो अन्य की पहचान नहीं हो पाने के कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के अनुसार महिला की शिकायत पर अमलाई थाना में मामला दर्ज कराई गई थी, जहां से घटना स्थल बिजौड़ी अनूपपुर होने के कारण मामला शून्य पर कायम कर डायरी कोतवाली अनूपपुर को सौंपी गई। मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, शेष की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए आरोपियो की पतासाजी की जा रही है। महिला की शिकायत पर रविवार को अनूपपुर के कुछ युवकों को बुलाकर महिला से पहचान भी कराई गई। लेकिन युवकों को महिला ने पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार महिला के पास कोई मोबाईल सुविधा नहीं होने के कारण उसके पड़ोस की एक युवती के पास पीडि़त महिला के भाई का फोन आया था जिसमें उसके पिता की तबियत खराब होने की जानकारी देकर उसे जल्द पसला बुलाया गया था। इसी दौरान महिला तैयार होकर पसला के लिए निकली। तभी मोहल्ले में निवास करने वाला गब्बर तथा उसका साथी मोटरसाईकिल लेकर घर के सामने मिला जहां महिला को उसके मायके पसला छोडऩे की बात कही। लेकिन दोनो आरोपी ने फोन कर ओपीएम के तीन अन्य युवको को वहां बुला लिया और पास के जंगल में बहला फुसलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं पुलिस ने तीनो आरोपियो को न्यायालय में प्रस्तुत कर अन्य दो आरोपियो की तलाश में जुटी हुई है।
Aur baki log pakde gai ki nhi uski koi news nhi aii abhi tak
जवाब देंहटाएं