अनूपपुर। म.प्र. की सीमा से 18 किमी दूर छत्तीसगढ राज्य के पेण्ड्रा से 4 किमी दूर खुज्जी ग्राम के जलाशय के समीप रविवार की सुबह ६ बच्चों सहित 35 हाथियों का दल के विचरण करने की सूचना पर अनूपपुर वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी सर्तक रहकर अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी की सीमा के ग्रामों में सर्तकता बरतते हुए रात्रि गस्त की तथा ग्राम खुज्जी में विचरण कर रहे हाथियों के दल को देखा एवं छत्तीसगढ वनविभाग के अधिकारियों से मुलाकात की।
अनूपपुर की सीमा से 18 किमी दूर तक पहुंचा 35 हाथियो का दल वनविभाग सर्तक

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें