Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

ग्राम अकुआ बाघ ने एक ही शाम को किया चार मवेशियों का शिकार

सोमवार, 8 जनवरी 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत ग्राम अकुआ के जंगल पीएफ 365 के ललमटा घाट के पास रविवार की शाम की देर शाम हिंसक वन्यप्राणी द्वारा एक ही शाम को चार मवेशियों का शिकार कर दो मवेशियों के मांस को खाए जाने की घटना की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके में पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही के साथ वन्यप्राणी की पहचान हेतु ट्रिप कैमरा लगाया। ग्राम अकुआ निवासी अशोक पिता बुद्धा यादव, जगदीश पिता कुइसा यादव के साथ अपने 12-15 मवेशियों के लेकर रविवार की दोपहर अकुआ गांव की जंगल में ललमटा नाला के पास चराने ले गए जहां पर देर शाम अचानक वन्यप्राणी द्वारा पालतू मवेशियों पर हमला करने से शेष मवेशी इधर-उधर आवाज कर भागने लगे, जिससे डरकर दोनो वापस घर आ गए। जहां चार मवेशियों को छोड शेष मवेशी देर रात घर पहुच गए, चार मवेशियों के घर न आने पर सोमवार की सुबह अशोक, जगदीश अपने पडोसियो के साथ ललमटा नाला के जंगल में जाकर देखे कि अशोक यादव का काले रंग का बैल एवं सफेद रंग की गाय, जगदीश यादव की गाय मृत पड़ी है। जिससे शरीर को वन्यप्राणी द्वारा हमला कर शिकार कर दो मवेशियों के मांस को खाया है, जिसकी सूचना पर रिचर्डरेगीराव प0स0 किरर, हरिशंकर महरा वनरक्षक बीट किरर, पशुचिकित्सक तत्काल मौके में पहुंचकर मृत पालतू मवेशियों के शव का पंचनामा, कथन एवं पीएम, की कार्यवाही कर स्थल पर वन्यप्राणी की पहचान हेतु ट्रिप कैमरा लगाया, घटना स्थल एवं मृत किए गए चार पालतू मवेशियों को देखकर अभास होता है कि हिंसक वन्यप्राणी बाघ (टाईगर) द्वारा शिकार किया गया है। घटना की जानकारी वनमंडलाधिकारी एवं वनपरिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर को दी गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR