अनूपपुर। भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम भाद में निवास करने वाले नारायण प्रसाद गुप्ता पिता स्व. सुदर्शन प्रसाद गुप्ता अस्थाई निवासी ग्राम मरवाही जिला बिलासपुर छ.ग. ने ८ जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि २ जनवरी को वह ग्राम चुकान समीप मेला घूमने अपने दोस्त तेजराम केवट निवासी भाद तथा अजय प्रजापति निवासी परासी के साथ गया हुआ था, जहां मेले में हो रही लडाई झगडे में मेरे द्वारा दोनो पक्षो को रोककर विवाद शांत कराया गया, लेकिन इसी बीच भालूमाडा थाना प्रभारी के.के. त्रिपाठी द्वारा मेरी बिना कोई गलती के जबरन मुझसे अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मुझे सबके सामने तीन झापड लगा बेइज्जत किए। घटना के बाद से जहां मेरे कान में लगातार दर्द हो रहा है, वहीं एक कान में सुनाई देना भी बंद हो गया है, जहां मेरा इलाज मरवाही स्वास्थ्य केन्द्र मे चल रहा है, लेकिन अब तक कोई सुधार नही हो सका जिसके बाद बीएमओ द्वारा मुझे बिलासपुर रेफर कर दिया गया। वहीं प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से भालूमाडा थाना प्रभारी के.के. त्रिपाठी पर उचित कार्यवाही करने के साथ उपचार का सम्पूर्ण खर्च दिलवाए जाने की मांग की है।
इनका कहना है
मेरे द्वारा पूरे मामले की जांच एसडीओपी कोतमा को दे दी गई, जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
इनका कहना है
मेरे द्वारा पूरे मामले की जांच एसडीओपी कोतमा को दे दी गई, जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें