Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

गांव से भटके तीन नाबालिक, ग्रामीण व पुलिस की मदद से लौटे वापस

सोमवार, 8 जनवरी 2018

/ by News Anuppur
अन्य गांव के ग्रामीण ने बच्चो को रात में दी अपने घर में पनाह, एसपी ने की इनाम की घोषणा
अनूपपुर। थाना करनपठार अंतर्गत ग्राम सलैया में ६ जनवरी को मेला घुमने निकले तीन नाबालिक बच्चे अपने गांव से भटक गए। जिसके बाद देर रात बच्चो के घर वापस नही आने पर परिजनो द्वारा सूचना १०० डॉयल तथा थाने में दी गई। जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अरविंद साहू के नेतृत्व में एएसआर्ई कमल सिंह चद्रौल, तथा आरक्षक विमल सिंह को तीनो बच्चो की पतासाजी में लगाया गया, जिन्होने पूरी रात बच्चो की पतासाजी करते हुए दूसरे दिन सुबह ग्राम दमेहडी के पीपरटोला पहुंचे जहां ग्रामीण रम्मू लाल रवि दास पिता कंधई लाल रविदास तीनो बच्चो को उनके परिजनो से मिलाने उनके घर ले जा रहा था। पूरे मामले में थाना प्रभारी करनपठार ने अरविंद सेन ने बताया कि ६ जनवरी की देर रात सूचना  मिली की ग्राम सलैया की तीन बच्चे जिसमें राजकुमारी पिता महासिंह बैगा उम्र ६ वर्ष, सातोबाई माता बुधवरियाबाई बैगा उम्र ६ वर्ष तथा रमेश पिता भोगसिंह बैगा उम्र ७ वर्ष तीनो अपने घर से मढई गांव में लगे मेला देखने के लिए एक साथ निकले थे, जहां से वापस आते समय वह भटक कर ग्राम दमेहडी के पीपरटोला पहुंच गए। तीनों बच्चों को रात में भटकता देखकर पीपरटोला के ग्रामीण रम्मूलाल रविदास ने तीनों बच्चों से पूछताछ की तथा देर रात होने पर उनहे अपने घर ले आया, वहीं तीनों बच्चों के पतासाजी में जुटी पुलिस ने पूरी रात बच्चो को पतासाजी करते हुए दूसरे दिन ७ जनवरी की सुबह ग्राम दमेहडी पीपरटोला पहुंचे जहां पर ग्रामीण रम्मूलाल रवि दास द्वारा तीनो बच्चो को छोडने उनके गांव की ओर जा रहा था। जिसके बाद ग्रामीण ने तीनों बच्चों को पुलिस के सुपुर्द किया वहीं करनपठार पुलिस ने बच्चो को उनके परिजनो से उन्हे मिलाया। वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने ग्राम दमेहडी के पीपरटोला के ग्रामीण रम्मूलाल रवि दास के द्वारा तीनो बच्चो को रात भर सुरक्षित अपने घर में रखने पर २६ जनवरी सम्मानित करने की घोषणा की है।
इनका कहना है
तीनो बच्चो को पुलिस व ग्रामीण रम्मू की सजगता से उन्हे उनके परिजनो से मिलाया गया, वहीं रम्मू सिंह को तीनो बच्चो को सुरक्षित रखे जाने २६ जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।
सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR