Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

साधु के रूप में पकडाया फरार वारंटी, पुलिस से बचने १३ वर्ष छिपा था साधु बनकर

सोमवार, 8 जनवरी 2018

/ by News Anuppur
परिजनों से मिलने पहुंचा गांव, सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत शिवरीचंदास में वर्ष २००५ के दौरान मारपीट के मामले में फरार चल रहे ६३ वर्षीय फरार वारंटी बैशाखू गोंड पिता कोसा सिंह गोंड को पुलिस ने रविवार ७ जनवरी की शाम को गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बैशाखू गोंड घटना के उपरांत १३ वर्ष बाद अपने परिजनों से मिलने शिवरी चंदास आया हुआ था, जहां अपने परिजनों के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ करने के दौरान कुछ ग्रामीणों ने उसे बाहरी समझते हुए अज्ञात व्यक्ति के गांव में घूमने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने साधु के वेश में बैशाखू गोंड को पकड़कर थाने ले आई, जहां पूछताछ में पुलिस ने उसकी पहचान बैशाखूृ के रूप में की। पूछताछ में बैशाखू ने बताया कि घटना के उपरांत वह जबलपुर भाग गया था, जहां भेड़ाघाट में एक अन्य महिला के साथ शादी कर किराए के मकान में रहने लगा तथा वहीं भेड़ाघाट में साधु के रूप में निवास कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR