Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

रामनगर पुलिस ने बोलेरो वाहन से २४ लीटर अंग्रेजी तथा ६ लीटर देशी शराब जब्त

सोमवार, 8 जनवरी 2018

/ by News Anuppur

राजनगर। थाना रामनगर अंतर्गत पतेरा टोला के पास चार पहिया वाहन में अवैध शराब के परिवहन की सूचना ७ जनवरी की रात लगभग ९.३० बजे मुखबिर द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम थाना प्रभारी रामनगर डॉ. ज्ञानेन्द्र ङ्क्षसह को दी गई, जहां पर थाना प्रभारी द्वारा मौके पर पुलिस बल भेजकर पतेराटोला के पास से बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी ०४ एचडी ३४८६ को जब्त कर थाने ले आई। जहां वाहन की जांच के बाद वाहन के अंदर से ३ पेटी अवैध शराब जिसमें २ पेटी में २४ लीटर अंग्रेजी शराब तथा १ पेटी में २४ क्वाटर प्लेन मदिरा पाया गया, जिसके बाद थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह ने वाहन को जब्त करते हुए आरोपी भीमसेन पिता हरिहर सिंह उम्र ५२ वर्ष निवासी राजनगर को गिरफ्तार कर धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। वहीं थाना प्रभारी रामनगर डॉ. ज्ञानेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि इस पूरे मामले में जहां मुखबिर द्वारा मुझे फोन पर सूचना देते समय हुई बात तथा शराब की अवैध कार्यवाही किए जाने के बाद भी ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया, जिसमें कुछ पसर्नल बातो को भी सार्वजनिक कर दिया गया है। जो मेरी छवि धूमिल करने का एक प्रयास रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR