Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

ऑटो संचालको की यातायात विभाग ने ली बैठक, नियमो के पालन दिए कडे निर्देश

रविवार, 7 जनवरी 2018

/ by News Anuppur

अनूपपुर। जिला यातायात विभाग द्वारा ७ जनवरी की शाम लगभग ५ बजे यात्रियो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनूपपुर रेलवे वाहन पार्किंग में ऑटो संचालको की बैठक ली गई, जिसमें ऑटो संचालको को यात्रियो की सुरक्षा के साथ ही रूट का निर्धारिण व यातायात नियमो के पालन संबंधि कडे निर्देश दिए गए। बैठक में जिला यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा ने ऑटो संचालको को रूट चार्ट का निर्धारण, ऑटो के दाहिने ओर डबल रॉड लगाए जाने, ऑटो परमिट अनुसार ही सवारियां बैठाएं जाने, ऑटो में ऑटो चालक व मालिक का नाम व मोबाइल नंबर अंकित किए जाने, जिला मुख्यालय के ऑटो में सीरियल कोड नंबर अंकित किए जाने, चालक के पास ऑटो का लायसेंस अनिवार्य रूप से होने, ट्रॉफिक वार्डन सिस्टम लागू करने की प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने, ऑटो का परमिट व फिटनेस प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज पूरे होने, ड्रेस कोड का पालन किए जाने तथा ऑटो चालको की आंखो की विधिवत जांच किए जाने जैसे अन्य यातायात नियमो के पालन किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ यातायात प्रभारी ने ऑटो संचालको से सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए यात्रियो को सुरक्षित उनके गतंव्य स्थान तक पहुंचाने के साथ ही शराब के नशे में ऑटो नही चलाने पर सख्त कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में बने पार्किंग, इंदिरा तिराहा पार्किंग, कोतमा रोड स्थित बस स्टैण्ड व शिव मारूति मंदिर के पास बने पार्किंग के पास सडक के एक ओर ही वाहन खडे कर यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए गए। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR