Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

सूने घर में चोरी के मामले पर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रविवार, 7 जनवरी 2018

/ by News Anuppur
आरोपियो से १ लाख ३० हजार रूपए के सामान व नगदी किए बरामद
जमुना। थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम दैखल में ३० दिसम्बर २०१७ को अज्ञात चोरो द्वारा सूने घर का फायदा उठाते हुए घर का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों के समान व नगद पार कर दिए। मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रविवार ७ जनवरी को संदेह के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर १ लाख ३० हजार रूपए के सामान व नगदी जब्त किए। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सागर सेट्ठी पिता पंचू सेट्ठी उम्र २१ वर्ष निवासी जमुना कॉलरी एवं अनिल केशकर पिता श्यामलाल केशकर शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से सोने चांदी के जेवरात, नगदी सहित २ मोबाईल जब्त की हैं। भालूमाडा थाना प्रभारी केके त्रिपाठी के अनुसार ३० दिसम्बर को द्रोपति दुबे के पति पुरूषोत्तम की मौत सड़क हादसे में हो गई थी, जिसमें द्रोपति दुबे घर में ताला बंदकर अपने गांव दैखल चली गई थी। जहां अज्ञात चोंरो ने सुनेपन का फायदा उठाते हुए घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं चोरी की सूचना पर परिजनों ने ३ जनवरी को भालूमाड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित प्रधान आरक्षक अरविंद राय, शिवकुमार मौर्य, अजय शर्मा, रूपेश अहिरवार तथा कृपाल सिंह शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR