Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

ऑडियो में लेने देने की बात पर लाईन अटैच हुए वेंकटनगर चौकी प्रभारी

शनिवार, 20 जनवरी 2018

/ by News Anuppur
ऑडियो क्लिप सुनाने वाले पर भी दुष्कर्म का हुआ मामला दर्ज
अनूपपुर। जिले में जहां पुलिस अधिकारियो द्वारा निष्पक्ष जांच सहित आरोपियो पर कार्यवाही नही करने पर जहां सोशल मीडिया में ऑडियो वॉयरल होने की घटना कम होते नही दिख रही है, जिसके बाद अब वेंकटनगर चौकी में पैसो के लेन देने की हुई शिकायत तथा चौकी प्रभारी अरविंद खोबरगडे द्वारा आरोपी से पैसो की मांग का ऑडियो पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने चौकी प्रभारी आशीष खोबरागडे को वेंकटनगर चौकी से हटाते हुए लाईन अटैच किया गया। जानकारी के अनुसार १८ जनवरी को तुलसी दास पिता रामलाल यादव उम्र २८ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १२ वेंकटनगर ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के पास पहुंच चौकी प्रभारी वेंकटनगर के साथ फोन में हुई बात का ऑडियो सुनाया, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने १९ जनवरी को दोनो पक्षो को बुलाया गया, जहां पर दोनो पक्षो ने रखी अपनी बातो में वेंकटनगर चौकी प्रभारी आशीष खोबरागडे की ऑडियो में दोषी पाने के साथ ही मामले में उचित कार्यवाही नही किए जाने पर तत्काल चौकी से हटाकर लाईन अटैच किया गया। जिसके बाद वेंकटनगर से पहुंची २८ वर्षीय महिला ने भी शिकायत करते हुए बताया कि गांव के ही तुलसीदास पिता रामलाल यादव उम्र २८ वर्ष द्वारा मेरे घर पर घुस मुझे डराने धमकाने के साथ ही मेरे साथ दुष्कर्म किया गया तथा सीडी बनाकर किसी को कुछ बताने की धमकी दी जाने लगी, जिस पर महिला ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी तुलसीदास के घर में घुसने की फुटेज भी उपलब्ध कराई गई। जिस पर जैतहरी थाना प्रभारी डी.के. दाहिया ने महिला की शिकायत व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी तुलसीदास यादव के खिलाफ धारा ३७६, ४५०, ३५४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ किया गया जिस पर आरोपी ने भी महिला के घर में घुसने की बात कबूली थी। इस मामले में भी वेंकटनगर चौकी प्रभारी आशीष खोबरागडे ने भी महिला की शिकयत पर उचित कार्यवाही नही की थी। मामले में जहां पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने चौकी प्रभारी द्वारा मांगे जा रहे पैसो का ऑडियो तथा महिला के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत पर भी कार्यवाही नही किए जाने तथा फिर पैसो की लेन देने का ऑडियो सोशल मीडियो में वायरल होने से पहले वेंकटनगर चौकी प्रभारी को लाईन अटैच किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR