Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

धान उपार्जन में परिवहन के अभाव में खुला में पड़ा हजारों क्विंटल धान

शुक्रवार, 19 जनवरी 2018

/ by News Anuppur
पैसे भुगतान के बिना वर्तमान ठेकेदार ने परिवहन से किया इंकार
अनूपपुर। जिले में धान उपार्जन के लिए बनाए गए २३ उपार्जन केन्द्रों में खरीदी गई ३० लाख ५४ हजार  क्विंटल की खरीदी की जा चुकी है, जिसमें अब तक २ लाख २६ हजार ३७७ क्विंटल धान का परिवहन किया जा चुका है, वहीं वर्ष २०१६-१७ में धान उपार्जन के समय तीन ट्रक धान के अफरा तफरी के मामले में म.प्र. स्टेट सिविल स्पलाईज कॉपोर्रेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा परिवहन कर्ता मे. पंकज चतुर्वेदी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया, जिसके बाद परिवहन कर्ता मे. पंकज चतुर्वेदी द्वारा हाईकोर्ट से मामले में स्थगन आदेश पर म.प्र. स्टेट सिविल स्पलाईज कॉपोर्रेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा दोबारा कार्य मे. पकंज चतुर्वेदी को १६ जनवरी को दिया गया, जिसके बाद से परिवहन कर्ता द्वारा लगातार तीन दिनो तक धान के परिवहन का कार्य बंद दिया, जिसके कारण जिले के २३ उपार्जन केन्द्रो में लगभग ८० हजार क्विंटल खुले आसमान के नीचे पडी हुई है। इस पूरे मामले में परिवहन कर्ता मे. पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व में धान के किए गए परिवहन का भुगतान नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला प्रबंधक अनूपपुर द्वारा नही किया गया है, जिनसे लगातार राशि की मांग की जा रही है। जिसके कारण तीन दिन तक परिवहन कार्य बंद करना पड़ा। वहीं जब इस संबंध में जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर विख्यात हिंडोलिया से बात की गई तो उन्होने कहा कि परिवहन कर्ता द्वारा कार्य १९ जनवरी से प्रारंभ परिवहन का कार्य प्रारंभ कर दिया है, अब लेखपाल भोपाल गए हुए है उनके आते ही राशि परिवहन कर्ता को प्रदान कर दी जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR