Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कीडे युक्त चावल की शिकायत पर पहुंच एसडीएम, व्यक्त की नाराजगी

शुक्रवार, 19 जनवरी 2018

/ by News Anuppur

मामला वेयर हाउस राजेन्द्रग्राम में पहुंच रहे सजहा से चावल का
अनूपपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जहां प्रदेश शासन द्वारा गरीबो को उचित मूल्य पर खाद्यान्न का वितरण कर लाभ प्रदान कर रही है, वहीं पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत आने वाले उचित मूल्य की दुकानो सहित मध्यान्ह भोजन तथा सांझा चूल्हा में कीडे युक्त चावल की शिकायत पर १९ जनवरी को पुष्पराजगढ़ एसडीएम ने वेयर हाउस गोदाम पहुंच चावल की जांच की, जहां सूचना पर नागरिक आपूर्ति की जिला प्रबंधक विख्यात हिंडोलिया, सहायक आपूर्ति अधिकारी वाय.एस. तिवारी तथा वेयर हाउस अनूपपुर प्रबंधक संजय वानखेडे को सजहा गोदाम से कीडेयुक्त चावल को लाने से मना करने के निर्देश दिए गए। वहीं सजहा गोदाम से पहुंची ट्रक क्रमांक एमपी ५३ एचए ११५४ में अनलोड हो रही चावल की जांच पर कीडेयुक्त चावल होने पर रोक लगाते हुए कार्यवाही की गई, जिसमें ११० बोरी चावल को गुणवत्ता विहीन पाए जाने पर उसे सजहा गोदाम के लिए वापस किया गया, वहीं ट्रक क्रमांक एमपी ६५ जीए १२३० में सजहा से आए चावल को वेयर हाउस राजेन्दग्राम में खाली नही करने के आदेश जारी किए गए। इसके साथ ही वेयर हाउस राजेन्द्रग्राम में रखे खाद्यान्न की जांच में एसडीएम अनूपपुर ने बीते माह सजहा गोदाम से पहुंची १८०० बोरी चावल के स्टेक को रिजेक्ट कर उसे वापस करने के सख्त निर्देश दिए गए।
इनका कहना है
सजहा गोदाम में रखे चावल का रख-रखाव गोदाम प्रबंधक द्वारा सही तरीके से नही किए जाने पर चावल पर कीडे लग गए है, जिसके लिए चावल को अपग्रेड करने के निर्देश दिए गए है।
विख्यात हिंडोलिया, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR