अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत २४ दिसम्बर २०१७ को ग्राम लखनपुर में दमाद ने अपने ससुर वंशरूप सिंह गोड पिता दद्दी सिंह गोड उम्र ५५ वर्ष के सर पर डंडे से वार कर घायल कर दिया, जहां परिजनो द्वारा गंभीर रूप से घायल वंशरूप सिंह गोड़ को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां २५ दिसम्बर की सुबह लगभग ४.२० बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी, वहीं अस्पताली तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई। विवेचना के दौरान परिजनो ने दमाद राजेश धुर्वे द्वारा झगड़ा कर अपने ससुर पर जलती लकडी से सिर पर वार करने से चोट आई, जिस पर पुलिस ने आरोपी राजेश धुर्वे के खिलाफ अपराध क्रमांक ५१८/१७ धारा ३०२ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिस पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन एवं एसडीओपी उमेश कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में टीम गठित करते हुए आरोपी पर २ हजार रूपए ईनाम रखा गया। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी बीभेन्द्रु वेंकट टांडिय, उप निरीक्षक एपी ङ्क्षसह सूर्यवंशी, एसएल मरावी, आरक्षक श्रीश्याम शुक्ला, शैलेन्द्र दुबे, अब्दुल कलीम, राजेन्द्र सिंह, राजकुमार साहू को गठित टीम सम्मिलित कर हत्या के फरार आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई, जहां ५ जनवरी को आरोपी राजेश धुर्वे पिता भैया ङ्क्षसह धुर्वे उम्र २७ वर्ष निवासी ग्राम दलदल थाना बिजुरी को छुलहा स्टेशन से गिरफ्तारकिया गया।
दामाद ने जलती लकडी से ससुर पर वार कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें