अनूपपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत बकान नदी पुल पर ७ जनवरी रविवार की सुबह लगभग ८ बजे ४५ वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मालगाड़ी की ठोकर से पुल के नीचे जा गिरा, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाल उसका पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि सुबह लगभग ८ बजे शहडोल की ओर से आ रही मालगाड़ी जैसे ही बकाननदी के ऊपर बने पुल के रेलवे ट्रेक के पास पहुंची, तभी अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की ठोकर लगने से पुल के लगभग ४० फीट नीचे जा गिरा, जिसमें उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ भी था।
ट्रेन की ठोकर से अधेड़ गिरा पुल के नीचे, हुई मौत, मृतक की नहीं हो सकी पहचान

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें