Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

भावांतरण पंजीयन के सत्यापन में हो रही परेशानियो पर तहसीलदारो ने सौंपा ज्ञापन

भावांतरण पंजीयन के सत्यापन में हो रही परेशानियो पर तहसीलदारो ने सौंपा ज्ञापन

शनिवार, 24 मार्च 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। म.प्र. राजस्व अधिकारी संघ अनूपपुर द्वारा 24 मार्च को भावान्तर पंजीयन के सत्यापन संबंधी ज्ञापन प्रमुख सचिव म.प्र. शासन राजस्व के नाम कलेक्टर को सौपा जहां ज्ञापन एसडीएम जैतहरी बीडी सिंह ने ज्ञापन लिया। वहीं जिले के चारो तहसील के तहसीलदारो ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि भावांतर योजना के तहत हुए पंजीयन के सत्यापन हेतु तहसीलदार को जिम्मेदारी दी गई है, जिसके तहत समस्त पंजीयन का सत्यापन तहसीलदार की आईडी से किए जाने के निर्देश है, जिसमें तहसीलदार के पास पूर्व से ही अत्याधिक कार्य का  बोझ है जिसमे लोक निराकरण, सीएम हेल्पलाईन, प्रतिदिन कानून व्यवस्था की समस्या स्वत: जिम्मेदारी, सिविल न्यायालय, हाई कोर्ट के जवाब की जिम्मेदारी, वसूली का कार्य, प्रोटोकॉल आदि उपरोक्त कार्यो में ही समयाभाव व संशाधन की अनुपलब्धता के कारण अत्याधिक दवाब झेल रहे है।भावांतर का सत्यापन पूर्व की भांति 10 प्रतिशत तहसीलदार, 5 प्रतिशत अनुविभागीय अधिकारी, 100 प्रतिशत हल्का पटवारी को किया जाना था किन्तु वर्तमान निर्देशानुसार तहसीलदार को अपनी आईडी से उक्त सत्यापन का 100 प्रतिशत ऑनलाईन कराने के निर्देश है। जिसके लिए न तो संसाधन है न ही समय। ऐसी स्थिति में उक्त कार्य किस तरह किया जाए कार्य अविलंब पूर्ण किए जाने का दवाब अलग है। उक्त 100 प्रतिशत सत्यापन ऑनलाईन किए जाने में यदि कोई त्रुटि हुई तो संपूर्ण जिम्मेदारी तहसीलदार की होगी जिस पर प्रदेश के समस्त तहसीलदार व्यथित है तथा अनुरोध करते है कि उक्त कार्य पूर्व की भांति ही ऑनलाईन कराए जाए अन्यथा की स्थिति में कोई भी त्रुटि के लिए तहसीलदार जिममेदारीनही होगे। जिसका निराकरण शीघ्र किए जाने की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR